को-एक्टर्स को डेट करने के सख्त खिलाफ हैं बॉलीवुड की ये हसीनाएं, लिस्ट में Janhvi Kapoor से लेकर Taapsee तक का नाम है शामिल
इस लिस्ट में पहला नाम जाहन्वी कपूर का आता है. 'कॉफी विद करण' के लेटेस्ट एपिसोड के दौरान श्रीदेवी की बेटी ने कहा था कि किसी भी को-स्टार्स को डेट करना काफी चैलेंजिंग होता है. वह थोड़े कॉम्पिटेटिव और सेल्फ ऑब्सेस्ड होते हैं.
वहीं जैकलिन फर्नांडीस भी अपने किसी भी को एक्टर्स को डेट नहीं करना चाहती हैं.
परिणीती चोपड़ा ने पिछले साल पॉलिटिशन राघव चड्ढा संग शादी रचाई थी. वहीं शादी से पहले वे भी एक्टर्स को डेट करने के सख्त खिलाफ थीं. एक्ट्रेस ने करण जौहर के शो पर इस बात का खुलासा किया था. उन्होंने कहा था कि 'अगर मुझे लगता है कि मेरा कोई को एक्टर्स मुझपर ट्राइ कर रहा है, तो मैं सभी एक्टर्स को फ्रेंड-जोन कर देती हूं.'
इस लिस्ट में सोनम कपूर का नाम भी शामिल है. उन्हें ये लगता था कि काम और प्यार को एक साथ लाना सही नहीं है. वहीं साल 2018 में बिजनेसमैन पति आनंद आहूजा संग शादी रचाकर सोनम कपूर विदेश में सेटल हो गई हैं.
भूमि पेडनेकर ने एक बार इंटरव्यू में कहा था कि 'जब आप इंडस्ट्री के बाहर के किसी शख्स को डेट करते हैं, तो उनके साथ आपके रिलेशनशिप हेल्दी होने की उम्मीद ज्यादा रहती हैं.'
वहीं तापसी पन्नू अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को मिक्स नहीं करना चाहती हैं. उनका कहना है कि रिलेशनशिप में एक ही स्टार होता है. इसलिए मुझे नहीं अपने को-एक्टर्स को डेट करना सही नगीं लगता.