ऑफ शोल्डर ड्रेस, माथे पर बिंदिया और कानों में झुमके पहने जाह्नवी कपूर लगीं हुस्न परी, तस्वीरों पर लट्टू ना हो जाएं तो कहना
जाह्नवी कपूर बीती शाम एक इवेंट में काफी स्टाइलिश अंदाज में स्पॉट हुईं.
जाह्नवी ने वेस्टर्न और देसी कॉम्बिनेशन के साथ परफेक्ट साड़ी लुक कैरी किया हुआ था. उन्होंने एक ऑफ शोल्डर गोल्डन के साथ पिंक टच की ड्रेस पहनी हुई थी. जिसमें वे बला की हसीन लग रही थीं.
जाह्नवी ने अपने इंडो-वेस्टर्न लुक के साथ माथे पर बिंदी लगाई हुई थी और कानों में बड़े-बड़े झुमके भी पहने हुए थे.
जाह्नवी ने अपनी ऑफ शोल्डर इंडो-वेस्टर्न साड़ी के साथ हाथों में कुछ जूलरी भी पहनी थी. वहीं उन्होंने बाजूबंद भी पहना हुआ था.
जाह्ननवी ने इस दौरान स्माइल बिखते हुए पैप्स के लिए जमकर तस्वीरें भी क्लिक कराईं.
एक्ट्रेस इस लुक में वाकई परम सुंदरी लग रही थीं. उनकी तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
वहीं फैंस एक्ट्रेस के इस लुक के दीवाने हो रहे हैं और कह रहे हैं कि कोई इतना खूबसूरत कैसे हो सकता है.