बर्थडे पर व्हाइट लॉन्ग ड्रेस पहन 'परम सुंदरी' लगीं जाह्नवी कपूर, मीडिया संग काटा केक, देखें तस्वीरें
जाह्नवी कपूर आज 28 साल की हो चुकी हैं. इस मौके पर हर कोई एक्ट्रेस को सोशल मीडिया के जरिए बधाई देता हुआ नजर आ रहा है.
वहीं जाह्नवी ने बर्थडे का जश्न अपने घर के बाहर मीडिया के साथ भी मनाया. इस दौरान एक्ट्रेस व्हाइट लॉन्ग ड्रेस में नजर आई.
जाह्नवी कपूर ने पैपराजी के साथ केक कट किया और उन्हें इठलाते हुए कई सारे पोज भी दिए. उनका ये क्यूट अंदाज फैंस भी पसंद कर रहे हैं.
एक्ट्रेस ने अपना बर्थडे लुक काफी सिंपल रखा है. उन्होंने एक लॉन्ग व्हाइट ड्रेस पहनी हुई है. बेहद लाइट मेकअप और खुले बालों में जाह्नवी बहुत सुंदर लग रही हैं.
बता दें कि जाह्नवी कपूर दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी और फिल्म मेकर बोनी कपूर की बड़ी बेटी हैं. जिन्होंने फिल्म ‘धड़क’ से अपना फिल्मी सफर शुरू किया था.
वर्कफ्रंट की बात करें तो आखिरी बार जाह्नवी कपूर को साउथ स्टार जूनियर एनटीआर के साथ फिल्म ‘देवरा पार्ट वन’ में देखा गया था.
वहीं अब जल्द ही एक्ट्रेस फिल्म ‘परम सुंदरी’ में नजर आएंगी. इसके अलावा उनके पास ‘सनी संस्कारी की तुसली कुमारी’ फिल्म भी है. जिसमें वो वरुण धवन संग दिखेंगी.