मां के खिलाफ जाकर बनाया फिल्मों में करियर, आज एक्टिंग से कमा डाले करोड़ों, पहचाना?
जाह्नवी कपूर पहली बार फिल्म ‘धड़क’ में नजर आई थी. जो साल 2018 में रिलीज हुई थी. फिल्म सेमी हिट रही और इसके बाद जाह्नवी ने कई फिल्मों में काम किया.
हालांकि एक्ट्रेस की कोई भी फिल्म अभी तक ब्लॉकबस्टर की लिस्ट में शामिल नहीं हो पाई. लेकिन एक्ट्रेस ने लोगों के दिलों में अपनी सादगी से एक खास जगह बना ली है.
वहीं रिपोर्ट्स की मानें तो सिर्फ 10 फिल्मों में काम करने वाली जाह्नवी कपूर आज करीब 82 करोड़ की संपत्ति रुपये की मालकिन बन चुकी हैं.
बात करें एक्ट्रेस की फीस की तो कई फ्लॉप फिल्में देने के बावजूद एक्ट्रेस एक फिल्म के लिए 5 से 10 करोड़ रुपये की मोटी फीस वसूलती हैं.
इसके अलावा जाह्नवी की कमाई का एक मोटा जरिए एड भी है. एक एड फिल्म के लिए वो करीब 70-80 लाख रुपए लेती हैं. एक्ट्रेस ने रियल स्टेट में भी 30 करोड़ रुपये इंवेस्ट किया हुआ है.
बता दें कि जाह्नवी कपूर सोशल मीडिया पर भी खासी एक्टिव हैं. इंस्टाग्राम पर एक्ट्रेस के 26 मिलियन फॉलोवर्स हैं.
वर्कफ्रंट की बात करें तो जाह्नवी कपूर आखिरी बार जूनियर एनटीआर के साथ फिल्म ‘देवरा पार्ट वन’ में नजर आई थी. वहीं अब वो फिल्म ‘परम सुंदरी’ की शूटिंग में बिजी हैं.