तिरुपति बालाजी के दर्शन करने पहुंची जाह्नवी कपूर, यहां देखिए खास तस्वीरें
बॉलीवुड अभिनेत्री जाह्नवी कपूर आंध्र प्रदेश के तिरुपति बालाजी की धार्मिक यात्रा पर पहुंचीं और यहां से अपनी खास तस्वीरें इंस्टाग्राम के जरिए सभी के साथ शेयर की. (Photo Credit: @janhvikapoor)
(Photo Credit: @janhvikapoor)
फोटो शेयरिंग सोशल साइट एप पर साझा की गईं तस्वीरों में जाह्नवी सफेद रंग के सलवार कमीज में नजर आ रही हैं, जिसके साथ उन्होंने सफेद दुपट्टा लिया है. (Photo Credit: @janhvikapoor)
ये पहली बार नहीं है जब जाह्नवी कपूर तिरुपती पहुंची हैं, बल्कि कई बार वो यहां दर्शन करने के लिए जा चुकी हैं. (Photo Credit: @janhvikapoor)
जल्द ही जाह्नवी कपूर की आने वाली गुंजन शर्मा की बायोपिक फिल्म रिलीज होने वाली है. (Photo Credit: @janhvikapoor)
फिल्मों की बात करें तो जाह्नवी दो फिल्म 'गुंजन सक्सेना' और 'रुहीआफजा' की शूटिंग कर रही हैं. (Photo Credit: @janhvikapoor)
अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर अपने ट्रेक की कई तस्वीरें साझा की. (Photo Credit: @janhvikapoor)
उनकी तस्वीरों पर आए कमेंट के अनुसार, तिरुमला शहर के शिखर पर स्थित पवित्र स्थल तक पहुंचने के लिए पूरे रास्ते उन्होंने पैदल तय किए. (Photo Credit: @janhvikapoor)
'धड़क' एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर अपनी इस यात्रा की कई तस्वीरें साझा की हैं. (Photo Credit: @janhvikapoor)