Rakul Preet-Jackky Wedding: रकुल-जैकी की शादी के लिए रूमर्ड बॉयफ्रेंड आदित्य रॉय संग गोवा पहुंचीं अनन्या पांडे, पत्नी मीरा के साथ दिखे शाहिद कपूर
एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क | 21 Feb 2024 03:03 PM (IST)
1
रकुल-प्रीत की शादी का हिस्सा बनने के लिए अनन्या पांडे भी गोवा के लिए रवाना हो चुकी हैं.
2
एयरपोर्ट पर एक्ट्रेस काफी सिंपल लुक में दिखी. उन्होंने व्हाइट टीशर्ट के साथ को-अर्ड सेट पहना था.
3
वहीं इस दौरान अनन्या के रूमर्ड बॉयफ्रेंड आदित्य रॉय कपूर भी साथ नजर आए. हालांकि दोनों अलग-अलग गाड़ियों से एयरपोर्ट पहुंचे थे.
4
एयरपोर्ट पर आदित्य व्हाइट टीशर्ट के साथ बैज पेंट में दिखे. उन्होंने सिर पर एक टोपी लगाई हुई थी.
5
वहीं इनके अलावा बॉलीवुड का पावरकपल शाहिद कपूर और मीरा राजपूत भी एयरपोर्ट पर नजर आए. जो रकुल-जैकी की शादी में शामिल होने जा रहे हैं.
6
एयरपोर्ट पर शाहिद-मीरा ने पैपराजी को एकसाथ कई सारे पोज भी दिए. दोनों इस दौरान कैजुअल लुक में दिखे.
7
शाहिद कपूर जहां हमेशा की तरह हैंडसम लुक में दिखे. वहीं मीरा भी लॉन्ग ड्रेस में गॉर्जियस लग रही थी.