अवॉर्ड फंक्शन में Kareena Kapoor को देख शाहिद कपूर ने की स्माइल, एक्ट्रेस ने अपने एक्स बॉयफ्रेंड को कर दिया इग्नोर
मंगलवार की शाम मुंबई में सितारों का मेला लगा था. दरअसल दादा साहब फाल्के इंटरनेशन अवॉर्ड 2024 में तमाम सेलेब्स ने शिरकत की थी. करीना कपूर भी इवेंट में खूब सज-धज कर पहुंची थीं.
करीना कपूर ने इस दौरान दौरान ट्राफी के साथ पैप्स को जमकर पोज दिए.
वहीं इवेंट में शाहिद कपूर भी पहुंचे थे. इस दौरान एक्टर रेड कार्पेट पर फिल्म मेकर राज और डीके के साथ पोज दे रहे थे. तभी कुछ ऐसा हुआ कि अब इसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.
दरअसल शाहिद कपूर जब फिल्म मेकर्स के साथ पैप्स के लिए तस्वीरें क्लिक करा रहे थे तभी उनकी एक्स गर्लफ्रेंड करीना कपूर वहां से गुजरीं.
करीना ने इस दौरान फिल्म मेकर राज और डीके को तो हाय-हैलो किया लेकिन उन्होंने अपने एक्स बॉयफ्रेंड शाहिद कपूर को पूरी तरह नजरअंदाज कर दिया.
वहीं शाहिद करीना को देखकर स्माइल करते हुए नजर आए लेकिन करीना के इग्नोर करने के बाद शाहिद ने भी नजरें फेर ली,
हालांकि करीना के शाहिद को यूं इग्नोर करने की तस्वीरें और वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
बता दें कि कभी शाहिद और करीना कपूर के अफेयर के खूब चर्चे हुआ करते थे. हालांकि चार साल के रिलेशनशिप के बाद इनका ब्रेकअप हो गया था.
शाहिद के एक दोस्त ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि शाहिद और करीना कपूर के ब्रेकअप की वजह एक्ट्रेस का अपने एक कोस्टार संग अफेयर था. जिसका पता चलने के बाद शाहिद ने रिश्ता तोड़ दिया था. बाद में करीना कपूर ने सैफ अली खान से शादी कर ली थी. करीना और सैफ दो बेटों के पेरेंट्स हैं.
वहीं शाहिद कपूर भी मीरा राजपूत से शादी कर चुके हैं. इस जोड़ी के भी एक बेटा और एक बेटी हैं.