जैकी श्रॉफ ने शराब के नशे में तब्बू संग की थी 'गंदी हरकत', गुस्से में एक्ट्रेस की बहन ने उठाया था ये कदम, जानें किस्सा
फरहा और जैकी श्रॉफ साल 1987 की फिल्म 'दिलजला' की शूटिंग कर रहे थे. इस फिल्म में डैनी डेंजोगप्पा भी विलेन के रोल में नजर आए. फिल्म के सेट पर फरहा के साथ तब्बू भी रहती थीं.
फिल्म की शूटिंग के बाद डैनी के घर पर रात में पार्टी हुई करती थी. इस पार्टी में फरहा तब्बू को लेकर भी जाती थीं. कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक रात इसी पार्टी के दौरान जैकी श्रॉफ बहुत ज्यादा शराब पी ली थी.
नशे की हालत में जैकी श्रॉफ आपे से बाहर हो गए और अपने से 15 साल छोटी एक्ट्रेस तब्बू के साथ बद्तमीजी करने लगे.
तब डैनी ने जैकी को तब्बू से दूर किया, लेकिन तब्बू रोती हुए फरहा के पास पहुंचीं और उन्हें सारा माजरा कह सुनाया.
फरहा को इस बात पर काफी गुस्सा आया और उन्होंने मीडिया को बुलाकर जैकी श्रॉफ की हरकत के बारे में बताया. लेकिन 'दिलजला' के मेकर्स और डायरेक्टर्स को फिल्म पूरी करनी थी जिसके लिए उन्होंने तब्बू और फरहा को समझाया.
इस मामले को लेकर जैकी श्रॉफ ने तब्बू और उनकी बहन से माफी भी मांगी. लेकिन तब्बू ने इस वजह से अपने पूरे करियर में कभी जैकी श्रॉफ के साथ स्क्रीन शेयर नहीं किया.
तब्बू और जैकी ने फिल्म 'कोहराम', 'बॉर्डर', 2001 और 'भारत' में एक साथ काम तो किया, लेकिन कभी साथ स्क्रीन शेयर नहीं किया.