जब रणदीप हुड्डा के सिर चढ़ा था स्टारडम का नशा, ठुकरा दी थी आमिर खान की ये ब्लॉकबस्टर फिल्म
दरअसल इन दिनों रणदीप अपनी फिल्म ‘जॉट’ का जमकर प्रमोशन कर रहे हैं. इसी बीच वो शुभांकर मिश्रा के पॉडकास्ट में पहुंचे. जहां एक्टर ने अपनी प्रोफेशन और पर्सनल लाइफ को लेकर खुलकर बात की.
रणदीप हुड्डा ने बताया कि, उन्होंने कई फिल्म अपने घमंड में गंवा दी थी. एक्टर ने कहा कि, उन्हें ‘रंग दे बसंती’ में भगत सिंह का रोल मिला था जो सिद्धार्थ ने निभाया था. इसके लिए उन्होंने ऑडिशन भी दिया था.
रणदीप ने आगे कहा, ‘मैं तब वो फिल्म करना चाहता था, लेकिन उसी दौरान राम गोपाल वर्मा की डी पर भी बात चल रही थी. जिसके लिए वो मुझसे कहते थे कि मैं तुझे लीड में लेना चाहता हूं.’
रणदीप ने कहा कि, ‘राम गोपाल वर्मा ने मुझसे कहा था कि मैं तुझसे लीड करवा रहा हूं और तू आमिर खान के पीछे पोस्टर में खड़ा होना चाहता है.’
एक्र ने बताया कि, ‘ये सुनकर फिर मेरी भी जाट अकड़ निकल आई और मैंने कहा कि मैं आमिर के पीछे खड़ा नहीं होऊंगा. इसके बाद मैंने रॉक ऑन भी छोड़ दी थी.’
बता दें कि रणदीप हुड्डा ने फिल्म ‘मानसून वेडिंग’ से अपना एक्टिंग करियर शुरू किया था. अभी तक के करियर में वो कई सुपरहिट फिल्में दे चुके हैं.
बात करें फिल्म ‘जाट’ की तो ये 10 अप्रैल को रिलीज हुई थी. जो बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन कर रही हैं. फिल्म में एक्टर के साथ सनी देओल मेन लीड में हैं.