‘मेरा पर्सनल यूनिकॉर्न’, पति सिद्धार्थ के बर्थडे पर अदिति राव हैदरी ने लुटाया प्यार, शेयर की रोमांटिक तस्वीरें
अदिति राव हैदरी और सिद्धार्थ ने पिछले साल एक-दूजे संग शादी की थी. जिसके बाद से दोनों लगातार सुर्खियों में बने रहते हैं. दोनों की जोड़ी फैंस को भी खूब पसंद है.
वहीं सिद्धार्थ के 46वें बर्थडे पर अदिति ने एक या दो नहीं बल्कि पूरी 16 तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की. जिसमें वो अपने पति संग रोमांटिक होती दिखी.
अदिति ने इन तस्वीरों के साथ सिद्धार्थ के लिए एक स्पेशल नोट भी लिखा है. एक्ट्रेस ने लिखा कि, 'मेरे पर्सनल यूनिकॉर्न को जन्मदिन की शुभकामनाएं. हमेशा के लिए मेरी हंसी, प्यार और मनोरंजन तुम ही हो.’
अदिति ने आगे लिखा कि, ‘मेरा फेवरेट इंसान, प्लेमेट, ट्रैवल बडी, एक्टर, फिल्म मेकर, सिंगर, डांसर, फोटोग्राफर, फूड ऑर्डर किंग, कुक, प्रोडक्शन जीनियस. मैं तुम्हारे साथ कभी बोर नहीं हो सकती. तुम हमेशा खुश रहो, मेरे सबसे बेस्ट सिद्धू'.
एक्ट्रेस की इस पोस्ट पर अब उनके फैंस के अलावा सेलेब्स भी प्यार लुटाते हुए नजर आए. एक्ट्रेस शिबानी दांडेकर ने कमेंट में लिखा, 'हैप्पी हैप्पी बर्थडे सिड'.
इन तस्वीरों में अदिति और सिद्धार्थ अलग-अलग लोकेशन्स पर पोज करते हुए दिखाई दे रहे हैं. उनकी केमिस्ट्री फैंस का दिल जीत रही है.
बता दें कि अदिति और सिद्धार्थ को फिल्म 'महा समुद्रम' के दौरान एक-दूसरे से प्यार हुआ था. फिर दोनों ने कई साल तक अपना रिश्ता सीक्रेट रखा.