Ira Khan Education: आमिर खान की लाडली इरा खान ने की है यहां से पढ़ाई, अब कर रही हैं ये काम
इरा खान बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान और रीना दत्ता की पत्नी हैं. रीना आमिर खान की पहली पत्नी हैं.
इरा का जन्म 17 अगस्त 1997 में हुआ था. इरा ने दूसरे स्टार किड्स की तरह धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से पढ़ाई की है.
उन्होंने युनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका से हायर एजुकेशन हासिल की थी. इसके अलावा उन्होंने यूट्रेक्ट यूनिवर्सिटी, नीदरलैंड से भी पढ़ाई की है.
इरा को म्यूजिक से काफी लगाव है और उन्होंने फेमस म्यूजिशियन राम संपथ से म्यूजिक भी सीखा है. इरा मुंबई की कई NGOs को सपोर्ट करती हैं और उनके साथ एक फिलॉनथ्रोपिस्ट की तरह काम करती हैं.
कुछ समय पहले ही इरा ने अपने बॉयफ्रेंड नुपुर शिखरे से सगाई की है. वे अक्सर उनके साथ अपनी फोटोज शेयर करती हैं. दोनों एक साथ काफी टाइम स्पेंड करते हैं.
इरा खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और इंस्टाग्राम पर उनके 636 हजार फॉलोवर हैं.