Paresh Rawal Wife: कौन हैं परेश रावल की पत्नी स्वरूप संपत, कभी पीएम मोदी ने सौंपी थी ये खास जिम्मेदारी!
बॉलीवुड के शानदार एक्टर परेश रावल की पत्नी स्वरूप संपत 1979 में मिस इंडिया का खिताब जीत चुकी हैं. हालांकि परेश और उनकी मुलाकात उससे पहले ही 1975 में हो चुकी थी और परेश को उनसे प्यार हो गया था.
परेश की तरह उनका भी फिल्मी दुनिया से गहरा नाता रहा है. स्वरूप साल 1984 में रिलीज हुई फिल्म 'करिश्मा' में काम कर चुकी हैं. इस फिल्म में वे अपने बिकिनी सीन्स को लेकर सुर्खियों में रही थीं. फिल्म में उनके साथ कमल हासन और रीना रॉय भी दिखाई दिए थे.
वे 'नरम गरम' (1981), 'हिम्मतवाला' (1983) 'साथिया' (2002), सप्तपदी (2013) और 'की एंड का' (2016) जैसी फिल्मों में भी अहम किरदार अदा कर चुकी हैं. स्वरूप कॉमेडी टीवी शो 'ये जो है जिंदगी' में भी काम कर चुकी हैं.
रिपोर्ट्स की मानें तो स्वरूप का कहना है कि 80 के दशक के बाद अच्छी फिल्में बननी बंद हो गई हैं इसलिए उन्होंने फिल्मों में काम करना छोड़ दिया.
स्वरूप ने मॉडलिंग की दुनिया में भी बेहतरीन परफॉर्मेंस दिया हैं. वे कुमकुम बनाने वाली कंपनी शृंगार के लिए मॉडलिंग कर चुकी हैं.
जानकारी के मुताबिक स्वरूप दिव्यांग बच्चों को एक्टिंग सिखाती हैं और जब पीएम मोदी गुजरात के सीएम थे तब उन्होंने स्वरूप को बच्चों के लिए एजुकेशन प्रोग्राम का हेड चुना था. स्वरूप ने कई किताबें लिखी हैं और अब समाज सेवा में बिजी रहती हैं.