आमिर खान ने हाथों पर लगवाई बेटी के टैटू जैसी मेहंदी, आयरा खान ने सेरमनी से शेयर की अनसीन तस्वीरें
आयरा खान शादी के बाद लगातार अपने प्री-वेडिंग फंक्शन्स की अनसीन फोटोज शेयर कर रही हैं. हाल ही में उन्होंने अपनी मेहंदी से पापा आमिर के साथ कुछ अनदेखी तस्वीरें पोस्ट की हैं.
आयरा ने आमिर के साथ जो फोटोज शेयर की हैं उनमें से एक में आमिर खान अपने हाथों पर लगी मेहंदी फ्लॉनेट करते दिख रहे हैं. वहीं आयरा अपने हाथ पर बना टैटू दिखा रही हैं. खास बात ये है कि आमिर की मेहंदी का डिजाइन आयरा के टैटू की ही तरह है.
एक दूसरी तस्वीर में आमिर आयरा पर दुलार लुटाते नजर आ रहे हैं. वे आयरा को चूमते दिख रहे हैं.
आयरा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर भी कुछ फोटोज शेयर की हैं जिनमें उनकी फैमिली, सास और दोस्त डांस करते नजर आ रहे हैं.
एक फोटो में आयरा खान की सास प्रीतम शिखरे को खुशी से झूमते देखा जा सकता है.
आयरा ने स्टोरी पर अपनी भी एक फोटो शेयर की है जिसमें वे अपने हाथों पर नूपुर शिखरे के नाम की मेहंदी लगवाती नजर आ रही हैं.
आयरा ने पति नूपुर शिखरे की भी एक फोटो पोस्ट की है. इस फोटो में नूपुर अपने दोस्त के साथ पोज देते दिख रहे हैं.