Ira celebrates birthday with pool time: इरा खान ने बिकनी में आमिर फैमिली के संग काटा अपना बर्थडे केक
ABP Live | 09 May 2022 08:26 AM (IST)
1
इरा खान ने रविवार को अपने पैरेंट्स के साथ 25वां बर्थ डे सेलिब्रेट किया. केक काटने के दौरान इरा बिकनी में नजर आईं। वहीं, इरा के साथ वहां मौजूद सभी लोगों ने इस पूल टाइम को काफी एन्जवाॅय किया.
2
इरा के ब्वाॅयफ्रेंड नुपूर ने इरा को बर्थडे की बधाई देते हुए लिखा है, हैप्पी बर्थडे माय लव। साथ ही उन्होंने लव का इमोजी भी पेस्ट किया है.
3
सोशल अकाउंट पर तस्वीर शेयर होने के बाद इरा के लिए बर्थडे विशेस का तांता लग गया है. इरा जल्द ही फिल्म लाइन में डेब्यू करने वाली हैं. जिसकी फिल्म की एक्ट्रेस हेजल कीच ने भी इरा को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी है.
4
आपको बता दें कि इरा ने रात 12 बजे ही अपने कुछ क्लोज फ्रेंड के साथ पेस्ट्री काट कर अपने बर्थ डे सेलिब्रेशन का आगाज कर दिया था.