शाहरुख खान के साथ अब IPL देखने क्यों नहीं आती हैं जूही चावला? एक्ट्रेस ने बताई थी चौंकाने वाली वजह
आईपीएल 2024 देखने ना आने की वजह जूही ने शाहरुख खान को ही बताया था.
जूही ने समाचार एजेंसी आईएएनएस को दिए एक इंटरव्यू में कहा था “आईपीएल हमेशा रोमांचक होता है. हम सभी अपने टेलीविजन सेट के सामने हैं. जब हमारी टीम खेलती है, तो उन्हें देखना दिलचस्प होता है और हम सभी ज्यादा तनाव में होते हैं. ”
उन्होंने आगे कहा था, 'शाहरुख खान के साथ मैच देखना अच्छा आइडिया नहीं है क्योंकि जब हमारी टीम अच्छा परफॉर्म नहीं कर रही होती है तो वह अपना गुस्सा मुझ पर निकालते हैं.
जूही ने बताया था, “मैं उनसे कहती हूं कि वह यह बात मुझे नहीं बल्कि टीम को बताएं. इसलिए हम मैच देखने के लिए बेस्ट लोग नहीं हैं.”
जूही ने आगे कहा था, “ मुझे लगता है कि यही बात कई और मालिकों पर भी लागू होती है. जब उनकी टीमें खेल रही होती हैं तो उन सभी को पसीना बहाते हुए देखा जा सकता है.'
बता दें कि शाहरुख खान और जूही चावला की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स, 2008 में इसके पहले एडिशन के बाद से इंडियन प्रीमियर लीग का हिस्सा रही है.कोलकाता नाइट राइडर्स अब तक दो बार 2012 और 2014 में आईपीएल चैंपियन बनकर उभरी है.
वहीं शाहरुख खान और जूही चावला की जोड़ी हमेशा ऑनस्क्रीन हिट रही है. उनकी ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री ने रोमांस, कॉमेडी और ड्रामा को खूबसूरती के साथ मिलाकर दशकों को मंत्रमुग्ध किया है. इस जोड़ी ने 'राजू बन गया जेंटलमैन' (1992), 'डर' (1993) 'यस बॉस' (1997), 'डुप्लिकेट' (1998), 'फिर भी दिल है हिंदुस्तानी' और कई फिल्मों मे साथ काम किया है.