IN PICS: यश और रूही की बर्थडे पार्टी में टाइगर बने दिखे तैमूर, बेहद CUTE हैं ये तस्वीरें
करण जौहर ने अपने दोनों बच्चों यश और रूही की प्री बर्थडे पार्टी सेलिब्रेट की है. इस पार्टी की कई इनसाइड फोटोज सामने आई हैं.
इन तस्वीरों में करण जौहर अपने दोनों बच्चों के साथ बेहद खास वक्त बिताते नजर आ रहे हैं.
इस बर्थडे पार्टी की ये बेहद खूबसूरत तस्वीर भी लगातार वायरल हो रही है. इसमें तैमूर अली खान अपने चेहरे पर पेंट करवाते नजर आ रहे हैं.
इसी बर्थडे पार्टी की ये एक और तस्वीर सामने आई है. जिसमें तीन बॉलीवुड डीवा एक साथ दिखाई दे रही हैं.
आपको बता दें कि 2017 में करण जौहर को सेरोगेट मदर की मदद से यश और रूही मिले थे. 7 फरवरी को यश और रूही अपना तीसरा बर्थडे सेलिब्रेट करेंगे.
यश और रूही की बर्थडे पार्टी में अबराम खान, मेहर धूपिया, मिशा कपूर और अराध्या कपूर जैसे स्टार किड्स शामिल हुए थे.
आप इस तस्वीर में करण जौहर के साथ शाहरुख खान के लाडले अबराम देख सकते हैं.
करण जौहर के साथ उनकी मम्मी हीरू जौहर भी पोते और पोती के जन्मदिन पर इंजॉय करती नजर आ रही हैं.