Titu Ambani Screening: 'टीटू अंबानी' की स्क्रीनिंग पर कुछ इस अंदाज में दिखीं Deepika Singh और Rashmi Desai
एक्ट्रेस दीपिका सिंह की फिल्म टीटू अंबानी की स्क्रीनिंग मुंबई में रखी गई. इस दौरान छोटे पर्दे के कई चेहरे नजर आए.
दीपिका सिंह की फिल्म की स्क्रीनिंग के लिए एक्ट्रेस रश्मि देसाई भी पहुंची. दोनों एक्ट्रेसेस की इस दौरान की कई तस्वीरें सामने आई हैं.
आप तस्वीरों में देख सकते हैं कि दीपिका सिंह इस दौरान एक खूबसूरत सफेद गाउन में नजर आई रही हैं.
वहीं रश्मि की बात करें तो रश्मि ने स्क्रीनिंग के लिए ऑल पिंक आउटफिट को चूज किया.
वहीं दीपिका सिंह की बात करें तो इस दौरान सफेद रंग की ड्रेस में दिखी जिसके साथ उन्होंने सफेद रंग की ही हील्स पेयर की थी.
इस दौरान फिल्म के लीड एक्टर तुषार पांडे भी नजर आए. फिल्म में दीपिका सिंह के साथ स्करीन शेयर करते दिख रहे हैं.
बता दें कि इस फिल्म का निर्देशन रोहित राज गोयल ने किया है. यहां ये भी बता दें कि रोहित दीपिका सिंह के पति हैं.
रोहित और दीपिका की मुलाकात उनके शो दीया और बाती के सेट पर हुई थी. जिसके बाद दोनों में नजदीकियां बढ़ी और साल 2014 में शादी कर ली. दोनों का एक बेटा है.