Udita Goswami: झलक दिखला जा गाने में इमरान हाशमी के साथ दिखीं उदिता गोस्वामी अब दिखती हैं ऐसी, सामने आईं ये तस्वीरें
Imran Hashmi Film Aksar Actress Udita Goswami: साल 2006 में इमरान हाशमी (Imran Hashmi) की फिल्म आई थी ‘अक्सर’. ये फिल्म आपको याद हो या ना हो, लेकिन इस फिल्म का गाना झलक ‘झलक दिख ला जा’ आपको जरूर याद होगा.
लोगों के बीच ये गाना आज भी काफी प़ॉपुलर है. इस फिल्म में इमरान हाशमी के साथ एक्ट्रेस उदिता गोस्वामी नज़र आई थीं और बोल्ड सीन्स से उन्होंने तहलका मचा दिया था.
इस फिल्म में नज़र आने के बाद उदिता रातोंरात काफी पॉपुलर हुई थीं और लोग उनकी खूबसूरती के दीवाने हो गए थे, लेकिन अब वो काफी बदल चुकी हैं.
उनकी लेटेस्ट तस्वीरों को देखकर आप पहचान नहीं पाएंगे कि ये वो ही एक्ट्रेस हें, जिसने कभी अपने ग्लैमर से लोगों को दीवाना बनाया था.
उदिता के द्वारा सोशल मीडिया पर शेयर की गई इन तस्वीरों में देखा जा सकता है कि पहले मुकाबले वो कितना बदल चुकी हैं.
‘अक्सर’ के अलावा वो ‘पाप’ और ‘ज़हर’ जैसी कई फिल्मों में नज़र आई थीं, हालांकि बॉलीवुड में एक अच्छी पहचान हासिल करने के बाद वो फिल्मी दुनिया से दूर हो गईं.
अगर बात उदिता की पर्सनल लाइफ की करें तो साल 2013 में उन्होंने फिल्म डायेरक्टर मोहित सुरी (Mohit Suri) से शादी की है. शादी से पहले कई सालों तक दोनों ने एक दूसरे को डेट किया था. बहरहाल, अब दोनों दो बच्चों के माता-पिता भी हैं.
एक्ट्रेस साल 2014 में अपने पति मोहति सुरी की फोन कॉल डिटेल्स निकलवाने के कारण काफी चर्चाओं में रही थीं.
वहीं आपको जानकर हैरानी होगी उदिता गोस्वामी (Udita Goswami) बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट और अपने को-एक्टर इमरान हाशमी की भाभी लगती हैं, क्योंकि महेश भट्ट के साथ मोहित सुरी का काफी करीबी रिश्ता है.