कितने पढ़े-लिखे है अगस्त्य नंदा? जानें अमिताभ बच्चन के नाती की एजुकेशन क्वालीफिकेशन
अमिताभ बच्चन के नाती और श्वेता नंदा-निखिल नंदा के बेटे अगस्त्य नंदा अपनी आने वाली फिल्म‘इक्कीस’को लेकर काफी चर्चा में हैं.
स्टार फैमिली से ताल्लुक रखने वाले अगस्त्य ने पढ़ाई के साथ-साथ अपनी क्रिएटिविटी से भी अलग पहचान बनाने की कोशिश की है.
अगर अगस्त्य नंदा की एजुकेशन की बात करें तो उनकी शुरुआती पढ़ाई मुंबई से हुई. रिपोर्ट्स के मुताबिक अगस्त्य ने बॉम्बे स्कॉटिश स्कूल, मुंबई से अपनी प्राइमरी एजुकेशन पूरी की.
ये स्कूल कई सेलेब्रिटी किड्स के लिए जाना जाता है और अगस्त्य का बेसिक एजुकेशन यहीं से हुई है.
इसके बाद अगस्त्य आगे की पढ़ाई के लिए लंदन चले गए. उन्होंने लंदन के मशहूर सेवनओक्स स्कूल को चुना जहां से उन्होंने अपनी सेकेंडरी एजुकेशन पूरी की.रिपोर्ट्स के अनुसार उसी साल उन्होंने ग्रेजुएशन भी कंप्लीट कर लिया था.
अगस्त्य का झुकाव शुरू से ही क्रिएटिव फील्ड की तरफ रहा है. अगस्त्य को सिर्फ एक्टिंग ही नहीं बल्कि राइटिंग, डायरेक्शन और म्यूजिक में भी दिलचस्पी है.
अगस्त्य पढ़ाई में अच्छे रहे हैं लेकिन उन्हें अपनी क्रिएटिविटी दिखाना ज्यादा पसंद है. वे शॉर्ट फिल्म लिख चुके हैं और उसे डायरेक्ट भी कर चुके हैं. इतना ही नहीं उन्होंने अपनी शॉर्ट फिल्म के लिए म्यूजिक भी दिया था.
इससे साफ होता है कि वे सिर्फ एक्टर नहीं बल्कि ऑलराउंडर क्रिएटिव आर्टिस्ट बनना चाहते हैं.फिल्मी करियर की बात करें तो अगस्त्य नंदा ने ‘आर्चीज’ नाम की फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इस फिल्म में उन्होंने आर्ची का लीड रोल निभाया था.
उनके अपोजिट शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान नजर आई थीं. खास बात ये रही कि ये दोनों की ही पहली फिल्म थी. ‘आर्चीज’ एक म्यूजिकल कॉमेडी फिल्म है जिसे जोया अख्तर ने डायरेक्ट किया था. फिल्म में कई और स्टार किड्स भी नजर आए थे.
अब अगस्त्य नंदा एक बार फिर चर्चा में हैं क्योंकि उनकी नई फिल्म ‘इक्कीस’ 1 जनवरी को रिलीज होने वाली है. इस फिल्म से उनके करियर को लेकर फैंस को काफी उम्मीदें हैं.