अपने फ्लैट में ‘महारानी’ के जैसे रहती हैं Huma Qureshi, देखें उनके इस लग्जरी हाऊस की Inside तस्वीरें
हाल ही में वेब सीरीज महारानी में नजर आईं एक्ट्रेस हुमा कुरैशी सोशल मीडिया पर अपने नए घर को लेकर काफी सुर्खियां बटोर रही हैं. हुमा ने अपने घर की कुछ झलकियां अपने फैन्स के साथ शेयर की है. आइए डालते हैं उनके खूबसूरत घर पर एक नजर........
हुमा कुरैशी ने बॉलीवुड में बहुत कम वक्त में खुद को सफल अभिनेत्रियों की लिस्ट में शामिल कर लिया है. हाल ही में उन्होंने अपना घर की कुछ तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है. तस्वीरों को शेयर करते हुए हुमा ने लिखा कि, धीरे-धीरे लेकिन निश्चित रूप से मेरा घर एक साथ आ रहा है , मेरे कुछ पसंदीदा कोनों की कुछ तस्वीरें साथ में , धन्यवाद
ये उनके घर का एक और आरामदायक कोना है,जहां वो वुडन की एक बड़ी चेयर के सामने बैठी हैं. घर के इस कोने की दीवारों को पेस्टल ग्रीन कलर से डेकोरेट किया गया है.
ये हुमा का खूबसूरत किचन है जहां खाली वक्त में कुकिंग करते हुए दिखाई देती है. इसके वुडन बेस टाइलों से तैयार किया गया है.
ये फोटो घर के दूसरे कोने में लगे शानदार सोफे की है. जिसपर ऑफ-व्हाइट कलर का कवर है और उसके साथ ब्राउन, रेड और व्हाइट कलर के कुशन लगाए गए है.
घर के एक कोने में हुमा कुरैशी जिम करते हुए दिखाई दे रही हैं.
इस फोटो में हुमा अपने भाई के साथ पोज देती दिख रही है.जिसमें उनके पीछे घर की दीवारों पर बने सुंदर वॉलपेपर भी दिखाई दे रहे हैं.
इस फोटो में हुमा अपने लिविंग रूम में पोज देते हुए दिखाई दे रही हैं. जहां उन्होंने दिवंगत और फेमस कलाकार फ्रीडा काहलो की एक बड़ी पेंटिंग दीवार पर लगा रखी है.
हुमा का लिविंग रूम काफी स्पेसफुल है. जहां ब्राउन कलर के सोफे लगाए गए है. वर्कफ्रंट की बात करें तो हुमा कुरैशी के पास अक्षय कुमार की फिल्म बेल बॉटम के साथ तमिल फिल्म वलीमाई भी है.