Huma Qureshi के ईद बैश में बन ठन कर पहुंचे सेलेब्स, अक्षय कुमार के बेटे आरव ने लूटी लाइमलाइट
ईद पार्टी में हुमा कुरैशी काफी खूबसूरत लुक में पहुंची थीं. एक्ट्रेस ने ब्लैक कलर का हैवी सूट पहना था. वहीं वे इस दौरान अपने भाई साकिब सलीम के साथ नजर आईं. साकिब व्हाइट आउटफिट में जंच रहे थे.
चंकी पांडे भी हुमा के ईद बैश में पहुंचे थे. चंकी इस दौरान डार्क ग्रीन कलर के कुर्ते में नजर आए.
डायना पेंटी ने सिल्क का सूट पहना ता और वे बलां की हसीन लग रही थीं. उनसे नजरें हटाना मुश्किल हो रहा था.
राजकुमार राव भी अपनी पत्नी पत्रलेखा के साथ हुमा के ईद बैश में पहुंचे थे.इस दौरान राजकुमार ग्रे शर्ट और ब्लैक जींस में दिखे वहीं पत्रलेखा ने ऑलिव ग्रीन कलर की साड़ी पहनी हुई थी.
वहीं साजिद खान भी हुमा कुरैशी की ईद पार्टी में स्पॉट हुए. साजिद इस दौरान ब्लैक कलर के कुर्ते और ब्लू जींस में जंच रहे थे.
हिमेश रेशमिया भी अपनी पत्नी के साथ हुमा कुरैशी की ईद पार्टी में पहुंचे थे.
फिल्म मेकर फराह खान भी हुमा की ईद पार्टी में शानदार लुक में स्पॉट हुईं. फराह ने इस दौरान ब्लू कलर का कुर्ता पहना हुआ था.
सिकंदर खेर भी ईद बैश के लिए पहुंचे थे. सिकंदर ब्लैक टीशर्ट और खाकी पैंट में नजर आए.
शब्बीर अहलूवालिया भी अपनी पत्नी संग हुमा की ईद पार्टी में शामिल होने पहुंचे थे. शब्बीर ने इस दौरान कुर्ता-पायजामा पहना था. वहीं उनकी पत्नी पिंक सूट में काफी प्यारी लग रही थीं.
हुमा के ईद बैश में अक्षय कुमार के बेटे आरव ने सारी लाइमलाइट लूट ली. आरव इस दौरान ब्लैक कलर के कुर्ते में काफी हैंडसम लग रहे थे. वे इस दौरान किसी मिस्ट्री गर्ल संग नजर आए.