माथे पर टीका...बालों में गजरा, ‘भूल भुलैया 3’ के इवेंट में महारानी बनकर पहुंचीं ‘मंजुलिका’, लहंगे में माधुरी दीक्षित ने ढाया कहर
‘भूल भुलैया 3’ के न्यू सॉन्ग लॉन्च इवेंट में रूह बाबा यानि कार्तिक आर्यन का रॉयल लुक देखने को मिला.
कार्तिक आर्यन इस इवेंट में लाइट शेड की शेरवानी पहनकर पहुंचे. जिन्होंने पैपराजी को एक से बढ़कर एक पोज दिए.
वहीं एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित का भी इस इवेंट में गॉर्जियस लुक देखने को मिला. एक्ट्रेस ने लहंगा कैरी किया था.
माधुरी ने अपना लुक ग्लोसी मेकअप, खुले बालों और मैचिंग ज्वेलरी पहनकर कंपलीट किया था.
वहीं ‘भूल भुलैया 3’ की मंजुलिका यानि विद्या बालन का इस इवेंट में महारानी वाला लुक देखने को मिला. उन्होंने ब्लैक साड़ी कैरी की थी.
विद्या बालन ने अपना ये खास लुक माथे पर टीका, बालों में गजरा, बड़े झुमके और हाथों में लाल और काली चूड़ियां पहनकर पूरा किया है.
फिल्म के डायरेक्टर अनीस बज्मी भी इस इवेंट में पहुंचे थे. कार्तिक, विद्या और माधुरी दीक्षित की ये फिल्म 1 नवंबर को रिलीज होने वाली है. फिल्म में एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी भी अहम किरदार में हैं.