तलाक के बाद भी साथ हैं ये बी-टाउन सेलेब्स, पार्टी से लेकर वेकेशन पर जाते हैं साथ, ये है पूरी लिस्ट
ईशा देओल को हाल ही में एक्स पति भरत तख्तानी के साथ एयरपोर्ट पर देखा गया. दोनों को एक साथ देख लोग हैरान रह गए थे.
दोनों को एक साथ गंगा आरती भी करते देखा गया जिसके बाद इनके रिश्ते पर सवाल उठा. लोगों ने कहा कि क्या ये फिर से साथ आ गए हैं. बता दें ईशा और भरत अपनी बेटियों की को-पेरेंटिंग करते हैं.
ऋतिक रोशन और सुजैन खान को अक्सर एक साथ पार्टी करते और वेकेशन एंजॉय करते हुए देखा जाता है.
ऋतिक और सुजैन दोनों अपने बेटों की मिलकर को-पेरेंटिंग करते हैं. एक इंटरव्यू में सुजैन ने कहा था कि वो ऋतिक के संग अच्छा बॉन्ड शेयर करती हैं और एक्टर उनके सुख-दुख के साथी हैं.
सोहेल खान और सीमा सजदेह का भी तलाक हो चुका है. लेकिन, हाल ही में कपल को एक साथ वेकेशन एंजॉय करते हुए देखा गया.
दरअसल, सीमा और सोहेल भी अपने बेटों की वजह से ही साथ दिखते हों. दोनों मिलकर बच्चों की पेरेंटिंग करते हैं.
ईशा कोप्पिकर और टिम्मी नारंग का 2023 में तलाक हुआ था. लेकिन, अपनी बेटी रियान की वजह से दोनों अक्सर साथ दिखते हैं और दोनों मिलकर बेटी की को-पेरेंटिंग कर रहे हैं.