IN PICS: कोरोना के खौफ के बीच एक दूसरे के करीब आ रहे ये स्टार कपल्स, ऐसे बिता रहे साथ में वक्त
बॉलीवुड की सबसे हॉट जोड़ियों में शुमार दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह साथ में खूब वक्त बिता रहे हैं. सेल्फ आइसोलेशन के इस समय में ये दोनों साथ में खूब मस्ती कर रहे हैं.
प्रियंका चोपड़ा-निक जोनस ने भी इस समय एक दूसरे के साथ वक्त बिता रहे हैं. इस कपल की ये खूबसूरत तस्वीर लगातार सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. (सभी तस्वीरें- इंस्टाग्राम)
विराट-अनुषका ने एक वीडियो शेयर करते हुए देशवासियों से अपील करते हुए कहा कि वो इस तनावपूर्ण माहौल में घर रहकर देश में कोरोना को फैलने से रोकने में अपना सहयोग करें,.
विराट-अनुषका की तस्वीरें अकसर सोशल मीडिया पर वायरल होती है. इस तनावपूर्ण माहौल में ये कपल घर रहकर इस देश में कोरोना को फैलने से रोकने के लिए सहयोग कर रहे है.
शाहिद और मीरा भी इस समय घर पर हैं और साथ में वक्त बिता रहे हैं. कोरोना के वक्त के दौरान ये कपल घर पर रहकर अपना वक्त बिताते हुए उन्होंने ये तस्वीर शेयर की है.
बिपाशा बसु ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो गाना गाती दिख रही हैं. पति करण के साथ इस वीडियो में बिपाशा गाना गा रही हैं, हम तुम एक कमरे में बंद हों.. वैसे हालातों को देखते हुए ये गाना एकदम सटीक बैठता है.
बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर भी इस समय का इस्तेमाल एक दूसरे के साथ रहकर कर रहे हैं. घर पर रहकर साथ में वक्त बिता रहे बिपाशा करण ने सोशल मीडिया पर फैंस के साथ ये तस्वीर शेयर की है.