Holi 2023: होली पर दिखना है स्टाइलिश और सबसे अलग, बॉलीवुड एक्ट्रेसेस के लुक से लें इंस्पिरेशन, तारीफ जरूर मिलेगी
अगर आप होली पार्टी में ट्रेडिशनल लुक में जाना जाती हैं तो आप आलिया के इस लुक को रिक्रिएट कर सकती हैं. फ्लॉवर प्रिंट वाली साड़ी में आलिया ने सिल्वर कलर के झुमके पहने हैं और बालों का जूड़ा बनाकर गुलाब का फूल लगाया है. इस होली आलिया के इस लुक को ट्राय करें यकीन मानिए तारीफ जरूर मिलेगी.
होली पर आप सारा के इस लुक को भी ट्राय कर सकते हैं. व्हाइट कलर के कंफर्टेबल कुर्ते में सारा गजब लग रही हैं.आप भी होली पर इस लुक को ट्रॉय कर स्टाइलिश लग सकती हैं.
होली पर कूल लुक चाहती हैं तो प्रियंका चोपड़ा के इस होली लुक को ट्राय कर सकती हैं.
होली पार्टी के लिए अगर आप सिंपल लुक चाहती हैं और डिसेंट भी लगना चाहती हैं तो कियारा आडवाणी के इस लुक को फॉलो कर सकती हैं. ब्लैक जैगिंग के साथ व्हाइट स्लीवलेस टॉप होली पार्टी के लिए परफेक्ट है. स्टाइलिश दिखने के लिए आप जैकेट भी ले सकती हैं.
होली पार्टी के लिए जाह्नवी का ये कलरफुल स्कर्ट और क्रॉप टॉप का लुक भी एकदम परफेक्ट है. इस लुक के साथ आप स्टाइलिश तो लगेंगी ही तारीफ भी कम नहीं पाएंगी.
होली पार्टी में आप करीना के इस लुक को भी फॉलो कर सकती हैं. रिप्ड जींस के साथ व्हाइट शर्ट में करीना तो कमाल लग रही हैं इस होली आप भी इस लुक को रिक्रिएट कर सकती हैं.
होली पर आप दीपिका पादुकोण के इस लुक से इंस्पिरेशन ले सकते हैं. दीपिका व्हाइट कलर की स्लीवलेस ड्रेस में होली की मस्ती में डूबी नजर आ रही हैं. आप भी इस लुक को रिक्रिएट कर दीपिका की कॉपी लग सकती हैं.
होली पर कूल और कंफर्टेबल लगना चाहती हैं को परिणीति चोपड़ा का ये लुक बेस्ट ऑप्शन है. परिणीति व्हाइट कलर के शॉर्ट कुर्ते के साथ पटियाला पहने सिंपल लेकिन अट्रैक्टिव लग रही हैं. इस होली आप भी इस लुक में लाइमलाइट बटोर सकती हैं.