SRK से लेकर Ranveer Singh तक, कानूनी पचड़ों में फंस चुके हैं बॉलीवुड के कई सितारे, दर्ज हुई FIR
शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान को एक बिल्डर कंपनी का ब्रांड एम्बेसडर होना भारी पड़ गया है. दरअसल मुंबई के रहने वाले एक शख्स ने गौरी के खिलाफ लखनऊ में एफआईआर दर्ज कराई है. शिकायकर्ता का आरोप है कि उसने गौरी से इंफ्लूएंस होकर एक फ्लैट के लिए 86 लाख का भुगतान किया था लेकिन उसे अब तक फ्लैट पर कब्जा नहीं मिला है.
बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज हो चुकी है. एक्टर पर पठान के 'बेशर्म रंग'सॉन्ग को लेकर एफआईआर दर्ज कराई गई थी और आरोप लगाया गया था कि गाने में वल्गैरिटी दिखाई गई है.
अपने अतरंगी अंदाज के लिए जाने जाने वाले एक्टर रणवीर सिंह को न्यूड फोटोशूट करना भारी पड़ गया था. इसे लेकर मुंबई के एक एनजीओ ने एक्टर के खिलाफ पुलिस में केस दर्ज कराया था.
दीपिका पादुकोण के खिलाफ भी पठान के बेशर्म रंग सॉन्ग मे भगवा बिकिनी पहनने की वजह से एफआईआर दर्ज कराई गई थी. बता दें कि सॉन्ग में दीपिका के आउटफिट पर कई हिंदू संगठनों ने आपत्ति जताई थी.
सोनाक्षी सिन्हा को भी कानूनी पचड़ों में फंसना पड़ा था. एक्ट्रेस पर धोखाधड़ी का आरोप लगा था. उन पर एक इवेंट में पैसे लेकर ना पहुंचने का आरोप था और उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट भी जारी हुआ था . हालांकि एक्ट्रेस ने इस मामले को बाद झूठा बताया था.
बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर के खिलाफ लखनऊ के एक वकील ने एफआईआर दर्ज कराई थी. उन पर और फरहान अख्तर पर एक ऐसी ऑनलाइन शॉपिंग साइट का प्रमोशन करने का आरोप लगा था जो कस्टमर को ठग रही थी.
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत के खिलाफ भी उनके विवादित बयानों की वजह से दो एफआईआर दर्ज हो चुकी हैं.
सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद के खिलाफ बीजेपी की नेता चित्रा वाघ ने एफआईआर दर्ज कराई थी. बीजेपी नेता ने उर्फी के कपड़ों पर आपत्ति जताई थी.
200 करोड़ के सुकेश चंद्रशेखर मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जैकलीन भी कानूनी पचड़ों में फंसी हैं. उनसे ईडी कई बार मामले को लेकर पूछताछ कर चुकी है.