Drishyam 2 ही नहीं इस साल रिलीज हुई इन फिल्मों का ओपनिंग वीकेंड कलेक्शन भी रहा शानदार, देखें पूरी लिस्ट
बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन की फिल्म 'दृश्यम 2' का बॉक्स ऑफिस पर धमाल जारी है. फिल्म ने 18 नवंबर को सिनेमाघरों में दस्तक दिया था. फिल्म का ओपनिंग वीकेंड कलेक्शन 64.14 करोड़ रुपए के कऱीब रहा है. 'दृश्यम 2' ही नहीं इस साल कई फिल्में ऐसी रही हैं जिनका ओपिंग वीकेंड बॉक्स ऑफिस पर शानदार बीता है.एक नजर डालते हैं उन फिल्मों पर.
अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी रणबीर कपूर-आलिया भट्ट की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' का ओपनिंग वीकेंड बेहद शानदार रहा था. फिल्म ने ओपनिंग वीकेंड में 120.75 करोड़ रुपए का बिजनेस कर दिखाया था, जिसने कई रिकॉर्ड्स को धूल चटा दिया था.
कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की हॉरर कॉमेडी फिल्म 'भूल भलैया' का ओपनिंग वीकेंड 55.96 करोड़ रुपए रहा था.
अक्षय कुमार की फिल्म 'रामसेतु' का बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग भी बेहतरीन रहा था. फिल्म ने ओपनिंग वीकेंड में 55.48 करोड़ रुपए का बिजेनस कर दिखाया था.
अभिनेता अक्षय कुमार की फिल्म 'सम्राट पृथ्वीराज ' भले ही बॉक्स ऑफिस पर बड़ी फ्लॉप मूवी साबित हुई. लेकिन फिल्म ने अपने ओपनिंग वीकेंड में 39.40 करोड़ रुपए कमा लिए थे.
आलिया भट्ट की फिल्म 'गंगूबााई काठियावाड़ी' का ओपनिंग वीकेंड कलेक्शन 39.12 करोड़ रुपए रहा है.
आमिर खान और करीना कपूर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा ने ओपनिंग वीकेंड में 39.12 करोड़ का बिजनेस कर दिखाया था. हालांकि आगे चलकर फिल्म की कमाई काफी धीमी हो गई थी और मूवी बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह जा गिरी.
ऋतिक रोशन और सैफ अली खान की फिल्म 'विक्रमवेधा' का ओपनिंग वीकेंड कलेक्शन 36.93 करोड़ रुपए रहा है.