सैफ से तलाक लेकर अमृता सिंह ने क्यों नहीं की दूसरी शादी? वजह जानकर आप भी करेंगे तारीफ
अमृता सिंह और सैफ अली खान की शादी साल 1991 में हुई थी. उस वक्त सैफ अली खान सिर्फ 20 साल के थे और अमृता की 32 साल की थी. शादी के बाद ये कपल दो बच्चों इब्राहिम अली खान और सारा अली खान के पेरेंट्स बने.
लेकिन कुछ सालों बाद ही इस लवबर्ड के बीच दूरियां बढ़ने लगी. फिर शादी के 13 साल बाद दोनों ने अपना रिश्ता तोड़कर लाइफ में आगे बढ़ने का फैसला किया. शादी के बाद सारा और इब्राहिम की कस्टडी अमृता सिंह को मिली थी. यही वजह है कि ये दोनों हमेशा अपनी मां के साथ रहते हैं.
जहां एक तरफ सैफ अली खान ने अमृता सिंह से तलाक लेने के कुछ साल बाद एक्ट्रेस करीना कपूर से शादी कर ली. वहीं अमृता सिंह अभी भी अकेले ही लाइफ बिता रही हैं. ऐसे में कई लोगों के मन में ये सवाल आता है कि आखिर क्यों अमृता ने दूसरी शादी नहीं की. चलिए जानते हैं इसके पीछे की वजह....
दरअसल सैफ से अलग होने के बाद अमृता सिंह ने शादी से ज्यादा अपने बच्चों को अच्छी परवरिश देने के बारे में सोचा. यही वजह है कि उनके मन में कभी भी दूसरी शादी का ख्याल नहीं आया. इस बात का खुलासा खुद एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में भी किया था.
वर्कफ़्रंट की बात करें तो अमृता अब एक्टिंग की लाइफ में कम ही एक्टिव हैं. लेकिन सैफ अली खान अभी भी पर्दे पर धमाल मचाते हुए नजर आते हैं. आखिरी बार उनको फिल्म ‘आदिपुरुष’ में देखा गया था.
बता दें कि अमृता भले ही अब बड़े पर्दे से दूर हो लेकिन वो सोशल मीडिया के जरिए फैंस उनसे जुड़े रहते हैं. एक्ट्रेस की बेटी सारा अली खान अक्सर फैंस के साथ अपनी मां की फोटोज शेयर करती रहती हैं.