Esha Deol Life Story: सुपरस्टार्स के बेटी होने के बावजूद ट्रेन और बस में सफर करती थी ईशा देओल, जानिए दिलचस्प वजह
हम बात करे रहे हैं हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की बेटी ईशा देओल की. जिन्होंने अपना पूरा बचपन बेहद सादगी से गुजारा है.
इतना ही नहीं आपको जानकर हैरानी होगी कि ईशा और अहाना ने कभी भी लग्जरी गाड़ियों से सफर नहीं किया बल्कि वो आम लोगों की तरह रिक्शा और ट्रेन में सफर करती थी. इस बात का खुलासा खुद ईशा ने एक इंटरव्यू में किया था.
ईशा देओल ने बताया था कि, “हां मेरे पेरेंट्स सुपरस्टार हैं, लेकिन फिर भी दोनों ने हमारी परवरिश बहुत ही साधारण तरीके से की है. जिसमें कई कायदे कानून भी शामिल थे और वो हमारे साथ स्टारकिड्स नहीं बिल्कुल आम लोगों की तरह ही व्यवहार करते थे.”
इसी दौरान ईशा ने रिक्शा और ट्रेन मे सफर करने पर बात करते हुए कहा कि, “ जब मैं स्कूल में थी तो मैंने कई गेम खेले हैं. जिसके लिए मुझे अलग-अलग जगहों पर जाना पड़ता था. इसलिए मैंने कई बार ट्रेन और रिक्शा से सफर किया है.”
वर्कफ्रंट की बात करें तो ईशा देओल को हाल ही में सुनील शेट्टी की वेब सीरीज ‘हंटर’ में देखा गया था. जिसमें उनका काम फैंस को खूब पसंद आया है.
ईशा देओल ने बताया कि वह अपने बच्चों की परवरिश भी बहुत ही आम और साधारण तरीके से करना चाहती हैं। इस बारे में उनका कहना था, “मेरे बच्चे, मेरे पति, मेरे और मेरे परिवार के लिए हैं और मैं उन्हें प्राइवेट ही रखना चाहती हूं। मैं एक पब्लिक फिगर हूं। मैं चाहती हूं कि मेरे बच्चों का बचपन भी बिल्कुल साधारण हो।”