Dev Anand Love Story: फिल्मी स्टोरी से कम नहीं है देव आनंद की लव लाइफ, शूटिंग के लंच ब्रेक में ही रचा ली थी एक्ट्रेस से शादी
70-80 के दशक में देव आनंद हिंदी सिनेमा के सुपरस्टार थे. जिन्हें देखने के लिए लोग घंटो लाइन में खड़े रहते थे. जहां लाखों लड़कियां उनके प्यार में दिवानी थी. वहीं एक्टर का स्वभाव भी काफी रोमांटिक था. यही वजह है कि उनके इश्क के चर्चे आज भी सुनने को मिलते हैं.
आपने एक्टर के अफेयर्स के बारे में तो खूब सुना होगा. लेकिन आज हम आपको उनकी शादी के बारे में बताने जा रहे हैं. पहले देव एक्ट्रेस सुरैया के दीवाने थे लेकिन फिर जब दोनों की शादी नहीं हो पाई तो ये कपल अलग हो गया. जिसके बाद वो एक्ट्रेस कल्पना के करीब आ गए.
फिल्मों में साथ काम करने के दौरान देव आनंद का दिल कल्पना कार्तिक के लिए धड़कने लगा. कल्पना फेमस एक्ट्रेस तो थी ही साथ उस वक्त उन्होंने मिस शिमला का खिताब भी जीता था. वहीं जब दोनों एक फिल्म की शूटिंग कर रहे थे तो उनकी नजदीकियां भी बढ़ने लगी.
फिर साल 1954 में आई फिल्म ‘टैक्सी ड्राइवर’ के दौरान दोनों को इस कदर एक-दूसरे के प्यार में डूब चुके थे कि उन्होंने शादी करने का फैसला कर लिया.
आपको जानकर हैरानी होगी कि दोनों ने धूमधाम से शादी करने का इंतजार भी नहीं किया और शूटिंग में मिले लंच ब्रेक के दौरान कोर्ट में जाकर शादी कर ली..