Heeramandi Screening: रेखा का पकड़ा हाथ तो सलमान खान संग दिए ऐसे पोज, संजय लीला भंसाली की स्क्रीनिंग से अनदेखी तस्वीरें आईं सामने
हीरामंडी की स्क्रीनिंग पर बॉलीवुड सेलेब्स का तांता लगा था. संजय लीला भंसाली की हीरामंडी की स्क्रीनिंग से अनदेखी तस्वीरें वायरल हो रही हैं. जिसमें वो सेलेब्स के साथ पोज देते नजर आ रहे हैं.
इस तस्वीर में संजय लीला भंसाली और हीरामंडी की कास्ट रेखा से बात करती नजर आ रही हैं. इसमें उनके साथ सोनाक्षी की मां भी मौजूद हैं.
हीरामंडी की स्पेशल स्क्रीनिंग पर सोनाक्षी सिन्हा ने अपनी मां और संजय लीला भंसाली के साथ पोज दिए.
फोटो में संजय लीला भंसाली रेखा का हाथ पकड़े खड़े हैं और दोनों एक-दूसरे से बात कर रहे हैं.
आलिया भट्ट संजय लीला भंसाली की गंगूबाई काठियावाड़ी में काम कर चुकी हैं. संजय फोटो में अपनी गंगू के साथ पोज दे रहे हैं.
सलमान खान भी हीरामंडी की स्क्रीनिंग में पहुंचे थे. जहां उन्होंने उनके साथ पोज दिए. ये फोटो खूब वायरल हो रही है.
हीरामंडी की बात करें तो सीरीज में सोनाक्षी सिन्हा, मनीषा कोइराला, ऋचा चड्ढा, अदिति राव हैदरी और संजीदा शेख अहम किरदार निभाती नजर आएंगी.