Priyanka Chopra संग किया था डेब्यू, फिर ऋतिक रोशन के हमशक्ल का मिला टैग, जानें अब कहां है ये एक्टर
13 नवंबर 1980 को चंडीगढ़ में हरमन बावेजा का जन्म एक पंजाबी परिवार में हुआ. इनके पिता फेमस फिल्ममेकर हैरी बावेजा और मां पम्मी बावेजा हैं. हैरी बावेजा ने 'दिलवाले' और 'दिलजले' जैसी सुपरहिट फिल्में बनाई हैं.
हरमन बावेजा ने अमेरिका के यूनिवर्सिटी ऑफ कैलीफोर्निया से ग्रेजुएशन किया है. 2008 में आई फिल्म लव स्टोरी 2050 से बॉलीवुड डेब्यू किया. इस फिल्म को उनकी मां ने प्रोड्यूस किया और पिता ने डायरेक्ट किया था.
इस फिल्म में हरमन बावेजा की जोड़ी प्रियंका चोपड़ा के साथ बनी. इसके बाद प्रियंका के साथ हरमन ने फिल्म वॉट्स योर राशी में भी काम किया था और दोनों ही फिल्में फ्लॉप थीं.
हरमन बावेजा कुछ समय बैक टू बैक फिल्में कीं लेकिन उनकी एक भी फिल्म हिट तो छोड़ो एवरेज भी हुई. हरमन बावेजा ने बाद में फिल्मों से दूरी बनाई और गुमनामी की जिंदगी जीने लगे.
अचानक 2021 में कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर आईं जो उनकी शादी की थीं. साल 2021 हरमन बावेजा ने साशा रामचंदानी के साथ शादी की और कपल को एक बेटी भी है.
हरमन बावेजा ने जब फिल्म लव स्टोरी 2050 से डेब्यू किया तब उन्हें ऋतिक रोशन का हमशक्ल बताया गया. बस उनकी किस्मत ने यहीं मात दिया. हरमन ऋतिक की तरह दिखने के साथ उनकी तरह डांस भी करते थे. इस टैग के साथ फिल्मी लवर्स ने उन्हें बतौर हरमन बावेजा एक्सेप्ट ही नहीं किया.
हालांकि, अब हरमन बावेजा का लुक काफी बदल गया है और वो फिल्मी दुनिया में बतौर प्रोड्यूसर काम करते हैं. साथ ही उनकी एक डिस्ट्रीब्यूटिंग की कंपनी है जो दूसरी भाषाओं की फिल्मों को हिंदी भाषा में डिस्ट्रीब्यूट करती है.
हरमन बावेजा 2021 के बाद से पब्लिकली सामने आते हैं. हाल ही में उन्होंने अमिताभ बच्चन की एक फिल्म को को-प्रोड्यूस किया था तब चर्चा में आए. वहीं इनका एक पॉडकास्ट भी काफी वायरल हुआ था.