बेटे Agastya के बर्थडे पर Hardik Pandya और Natasa stenkovic ने रखी ग्रैंड पार्टी, देखें तस्वीरें
भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंर खिलाड़ी हार्दिक पांडया और एक्ट्रेस नतासा स्टेनकोविक के बेटे अगस्त्य भी किसी स्टार से कम नहीं है. उनकी क्यूटनेस ने लाखों लोगों को अपना दीवाना बना लिया है.हाल ही में अगस्त्य 1 साल के हो गए है. इस दिन पर हार्दिक भले ही अफने बेटे से दूर हो लेकिन नतासा ने उनके पहले बर्थडे पर ग्रेंड सेलिब्रेशन किया है. उन्होंने अगस्त्य के लिए द बॉस बेबी थीम वाली डेकोरेशन की है. आप भी डालिए तस्वीरों पर एक नजर.......
अगस्त्य के बर्थडे पर कोरोना महामारी की वजह से कई लोग शामिल नहीं हो पाए है. लेकिन नताशा ने इसे बेहतरीन बनाने के लिए अगस्त्य के कमरे को ब्लू कलर के गुब्बारों और द बॉस बेबी के कट-आउट से सजाया है.
द बॉस बेबी थीम को देखते हुए अगस्त्य ने वास्कट के साथ पूरा सूट पहना था. वो भी अपने पिता की तरह पूरे स्टाइलिश है.
फोटो में हम देख सकते हैं कि बेबी अगस्त्य ने अपने एक छोटे से दोस्त के साथ पोज दे रहा है. बता दें कि उनकी बर्थडे पार्टी में कुछ ही लोग शामिल हुए है.
फोटोज में हम द बॉस बेबी के कटआउट देख सकते हैं. एक टेबल कपकेक, लॉलीपॉप, कैंडी और मैकरून से भरी हुई है.
अगस्त्य के लिए नताशा ने सर्बियाई में जन्मदिन की शुभकामनाएं लिखी है.
पिछले साल, हार्दिक पांड्या और नतासा स्टेनकोविक ने घोषणा की कि वो बहुत जल्द पेरेंट्स बनने वाले हैं. शादी से पहले ही नताशा बच्चे को जन्म देने वाली थी.