15 साल की बच्ची से शादी करने पर गोविंदा को सताता था डर, लगता था कहीं चाइल्ड मॉलेस्टर ना बन जाऊं
गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा ने काफी लंबा वक्त साथ गुजारा है लेकिन एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने अपने निजी जीवन के बारे में कुछ खुलासे किए. जिसमें सुनीता बताती है कि उन्होंने किसी रिश्तेदार के कहने पर गोविंदा की तरफ कदम बढ़ाना शुरू किया. (Photo- Instagram)
इसी के साथ साथ एक इंटरव्यू में सुनीता बताती हैं कि गोविंदा को मनाने के लिए उन्हें तकरीबन 1 साल लग गया और उसके बाद में उन्होंने डेटिंग शुरू की. वह बताती हैं कि गोविंदा उनसे रिश्ता बनाने के लिए काफी डरते थे और उस वक्त वह 15 साल की हुआ करती थी. (Photo- Instagram)
सुनीता की उम्र कम होने की वजह से गोविंदा को लगता था कि कहीं उन पर बाल मॉलेस्टर के आरोप ना लग जाए. गोविंदा एक इंटरव्यू के दौरान बताते हैं कि वह उस समय 21 साल के हुआ करते थे और सुनीता उनके मामा की पत्नी की बहन हुआ करती थी. (Photo- Instagram)
इसी के साथ आपको बता दें कि 11 मार्च 1987 में सुनीता और गोविंदा की शादी हो गई थी. उस समय सुनीता 18 साल की हो गई थी तो वहीं गोविंदा 24 साल के हो गए थे. एक और इंटरव्यू में एक्टर ने बताया कि यह इतनी ज्यादा छोटी थी और मॉडल भी थी तो मैं काफी डर रहा था कि आज के समय में इस उम्र में प्यार करेंगे तो लोग चाइल्ड मॉलेस्टर कहने लगेंगे. (Photo- Instagram)
गोविंदा बताते हैं कि उन्होंने सुनीता से जब कहा कि तुम बहुत छोटी हो तुमको पता है ना कि तुम क्या कह रही हो? इसके जवाब में सुनीता उनसे कहती हैं कि हां मुझे सब पता है और मैं कहना चाहती हूं कि आई लव यू.जिस पर गोविंदा एक इंटरव्यू में कहते हैं कि मुझे ऐसा लग रहा था कि यह तो बहुत छोटी है यार और यह कह क्या रही है. (Photo- Instagram)
इंटरव्यू में गोविंदा आगे बताते हैं कि गाड़ी चल रही होती है और सुनीता का हाथ मुझसे टच हो जाता है और फिर मुझे पता चलता है कि इसमें मेरा हाथ पकड़ा हुआ है. जिसके बाद वह बताते हैं कि मैंने भी सोचा कि अब हाथ पकड़ ही लिया है तो छोड़ना क्यों है और उसी गाड़ी में हमने अपने प्यार का इजहार किया और पहली बार रोमांस किया. (Photo- Instagram)