Satish Kaushik Death: जिगरी दोस्त सतीश के निधन पर भावुक हुए अनिल कपूर, तस्वीरें शेयर कर लिखा- ‘छोटा भाई खो दिया’
ABP Live | 09 Mar 2023 06:46 PM (IST)
1
अनिक कपूर ने ये तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं. जो उनकी फिल्मों के सीन्स से ली गई है.
2
अनिल और सतीश ने साथ-साथ ही अपना एक्टिंग करियर शुरू किया था. तभी से वो दोनों दोस्त भी हैं. उन्होंने एक साथ कई फिल्मों में काम किया है.
3
इन तस्वीरों को शेयर करते हुए अनिल ने सतीश के लिए एक इमोशनल नोट भी लिखा कि, ‘इंडस्ट्री के ख्याति प्राप्त लोगों ने अपने हार्डी को खो दिया है.’’
4
अनिल ने अपने नोट में आगे ये भी लिखा कि, ‘’थ्री मस्कटियर्स ने सबसे प्रतिभाशाली, उदार और प्यार करने वाले मस्किटियर को खो दिया है और मैंने अपने छोटे भाई को खो दिया है...बहुत जल्दी चला गया...आई लव यू सतीश.’
5
वहीं कुछ तस्वीरों में अनिल और सतीश के साथ अनुपम खेर भी नजर आ रहे हैं.
6
बता दें कि अनुपम भी सतीश के बेहद करीब थे. उन्होंने ने ही एक्टर के निधन की खबर भी दी थी.