गोविंदा के अलावा सलमान-अमिताभ सहित ये बॉलीवुड सेलेब्स भी रखते हैं रिवॉल्वर, देखें लिस्ट
अमिताभ बच्चन - बिग बी अमिताभ बच्चन के पास भी एक रिवॉल्वर है. मुंबई में 2611 आतंकी हमलों के बाद अमिताभ बच्चन ने 32 बोर की लाइसेंसी रिवॉल्वर खरीदी थी.
सनी देओल - एक्टर सनी देओल को आपने फिल्मों में बड़े-बड़े हथियार चलाते हुए देखा है. उनके पास भी अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर है. सनी देओल ने अपनी फिल्म सिंह साहब द ग्रेट में अपनी रिवॉल्वर का शूटिंग में यूज भी किया था.
सलमान खान - बॉलीवुड के दबंग सलमान खान का नाम भी इस लस्ट में हैं. एक्टर के पास भी एक लाइसेंस वाली गन है.
पूनम ढिल्लों - पूर्व मिस फेमिना इंडिया और एक्ट्रेस पूनम ढिल्लों के पास भी लाइसेंसी गन है. उन्होंने अपनी सेफ्टी के लिए इसे खरीदा था. एक इंटरव्यू के दौरान खुद पूनम ने ये जानकारी दी थी.
ब्रैड पिट - वहीं हॉलीवुड की बात करें तो एक्टर ब्रैड पिट को भी हथियारों का काफी शौक है. एक्टर के मुताबिक उनके पास यंग एज से ही बंदूक रही है और वो अपनी गन्स की वजह से काफी सेफ भी फील करते हैं.
जॉनी डेप - एक्टर जॉनी डेप भी हथियारों के शौकीन हैं और बचपन में शूटिंग के लिए जाते थे. हालांकि उनके पास कौन से वेपन्स हैं इसकी जानकारी नहीं है.
ब्रूस विलिस - एक्टर ब्रूस विलिस अपने एक्शन पैक्ड किरदारों के लिए जाने जाते हैं. उनके पास भी कई गन्स हैं. ब्रूस अमेरिका में हथियार रखने को लीगन बनाने की पॉलिसी के पक्ष में हैं.
वहीं बात करें गोविंदा तो उनको गोली लगने के बाद तुरंत अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. जहां से मिली जानकारी के अनुसार एक्टर हालत अभी ठीक है.