'गोविंदा नाम मेरा' लॉन्च में Kiara Advani ने पहनी इतनी महंगी ड्रेस, रेट्रो लुक में छा गए विक्की कौशल..देखें PHOTOS
'मसान' एक्टर विक्की कौशल ने करण जौहर के साथ हाथ मिलाया है और उनकी धर्मा प्रोडक्शन के साथ ये पहली फिल्म भी आ गई है, ट्रेलर लॉन्च के मौके पर करण और विक्की जमकर मस्ती करते नजर आए.
फिल्म में एक्ट्रेस भूमि पेडणेकर विक्की कौशल की पत्नी का रोल प्ले कर रही हैं, इवेट में भूमि ग्रीन कलर के शिमरी आउटफिट में बेहद ग्लैमरस लग रही थीं.
करण जौहर ओरेंज कलर की पैंड और ब्लैक जैकेट में कूल लुक में नजर आए, भूमि ने फैंस के साथ खूब चिट-चैट की.
कियारा आडवाणी ट्रेलर लॉन्च इवेंट में Vercase के बेहद महंगे आउटफिट में नजर आईं, एक्ट्रेस ने दो लाख बीस हजार का बैग, एक लाख 94 हजार की ब्लैक लैंगिग, एक लाख 54 हजार के ब्लैक हाई हील्स (MEDUSA AEVITAS) प्लैटफॉर्म पंप्स और एक लाख 23 हजार का डेनिम कॉरसेट टॉप पहना था.
फिल्म में एक्ट्रेस भूमि पेडणेकर विक्की कौशल की पत्नी का रोल प्ले कर रही हैं, वहीं कियारा विक्की की गर्लफ्रेंड बनी हैं, ये एक मर्डर मिस्ट्री है जिसमें कॉमेडी का तड़का लगाया गया है.
इवेंट में विक्की कौशल ने रेट्रो लुक अपनाया और उनकी प्रिटेंड जींस और जैकेट फैंस के बीच काफी छा गई. इस अवतार में विक्की टिपिकल मुंबइया हीरो टाइप वाइव्स दे रहे थे.
फिल्म को शशांक खेतान ने डायरेक्ट किया है वहीं फिल्ममेकर करण जौहर इसे डायरेक्ट कर रहे हैं, पूरी टीम ने साथ में जमकर पोज दिए. 16 दिसंबर को फिल्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी