दो फिल्में फ्लॉप हुईं तो इस एक्टर ने बॉलीवुड को कह दिया था अलविदा, अब 4700 करोड़ की चला रहा कंपनी
27 साल की उम्र में बॉलीवुड को अलविदा कहने वाले ये एक्टर कोई और नहीं गिरीश कुमार तौरानी है. गिरीश ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत 2013 की रोमांटिक फिल्म रमैया वस्तावैया से श्रुति हासन के साथ की थी.
लगभग 40 करोड़ रुपये में बनी रमैया वस्तावैया भारत में 25 करोड़ रुपये भी नहीं कमा पाई और बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप घोषित कर दी गई थी.
तीन साल बाद गिरीश की दूसरी फिल्म लवशुदा रिलीज हुई. नवनीत कौर ढिल्लों और नवीन कस्तूरिया स्टारर ये फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी थी.
19 फरवरी, 2016 को लवशुदा रिलीज होने से कुछ दिन पहले, गिरीश ने 11 फरवरी को अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफेंड कृष्णा के साथ शादी कर ली थी. हालांकि एक्टर ने लगभग एक साल तक अपनी शादी को सीक्रेट रखा था और फरवरी 2017 में इसका खुलासा किया था. गिरीश ने इसे लेकर कहा था कि वह नहीं चाहते थे कि उनके शादी की वजह से उनके करियर पर कोई असर पड़े.
अभिनय छोड़ने के बाद, गिरीश कुमार तौरानी ने अपने पिता कुमार तौरानी और अपने चाचा रमेश तौरानी, जो टिप्स इंडस्ट्रीज के मालिक थे, के साथ काम करना शुरू कर दिया था.
वह 4700 करोड़ रुपये की फिल्म निर्माण, वितरण और संगीत कंपनी में चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर (सीओओ) के रूप में काम करते हैं.
फिलहाल गिरीश के एक्टिंग में कमबैक करने को लेकर कोई अपडेट नहीं है.