फिल्मी पर्दे से दूर रहकर भी ये भूला बिसरा स्टार करता है करोड़ों की कमाई, संभाल रहा है 10 हजार करोड़ का बिजनेस
टिप्स इंडस्ट्री के मालिक रमेश तौरानी के बेटे हैं गिरीश कुमार. अभिनेता ने 2013 में रमैया वस्तावैया से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी.
इस फिल्म के बाद गिरीश ने लवशुदा में काम किया. हालांकि उनकी दोनों ही फिल्में फ्लॉप साबित हुई. इसके बाद उन्होंने फिल्मी पर्दे को अलविदा कहने का फैसला किया.
भले उनकी डेब्यू फिल्म रमैया वस्तावैया हिट नहीं हुई लेकिन ऑडियंस को इस फिल्म के गाने बहुत पसंद आए थे.
गिरीश फिल्म के गाने 'जीने लगा हूं' से फेमस हुए थे. हालांकि अपनी दोनों ही फिल्में फ्लॉप होने के बाद उन्होंने बिजनेस में किस्मत आजमाया.
बॉलीवुड को अलविदा कहने के बाद वो अपने पिता के बिजनेस में हाथ बंटाने लगे. बतौर प्रोड्यूसर अब वो टिप्स इंडस्ट्री को संभालते हैं और जमकर फायदा भी उठाते हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार टिप्स इंडस्ट्री की मार्केट वैल्यू 10 हजार करोड़ से भी ज्यादा है. वहीं गिरीश के नेटवर्थ की बात करें वो आज बॉलीवुड के कई बड़े सेलिब्रिटीज से भी ज्यादा कमाते हैं.
रिपोर्ट्स के मुताबिक गिरीश कुमार की नेटवर्थ 2,164 करोड़ रुपए हैं. अब वो फैमिली मैन बन गए हैं. गिरीश ने 2016 में कृष्णा मंगवानी संग शादी की थी