Ghudchadhi Screeing: मिनी ड्रेस में रवीना टंडन का सिजलिंग लुक, डेनिम सूट में बनठन कर पहुंचे पार्थ समथान, ये स्टार्स भी हुए शामिल
’घुड़चढ़ी’ की स्क्रीनिंग में पार्थ समथान अपनी हीरोइन और फिल्म की पूरी स्टारकास्ट के साथ पहुंचे. जिन्होंने रेड कार्पेट पर एकसाथ कई सारे पोज दिए.
इस दौरान पार्थ काफी डेशिंग लुक में नजर आए. उन्होंने डेनिम सूट कैरी किया था. जिसके साथ एक्टर ने काफी स्टाइलिश शूज पहने थे.
इस स्क्रीनिंग में खुशाली कुमार भी काफी बोल्ड एंड ब्यूटीफुल लुक में पहुंची. जिन्होंने पार्थ के साथ एक से बढ़कर एक पोज दिए.
वहीं 90s से अपनी तक बड़े पर्दे पर अपनी एक्टिंग के जलवे बिखेरने वाली रवीना टंडन भी इस स्क्रीनिंग में काफी सिजलिंग अवतार में दिखी. उन्होंने ब्लैक मिनी ड्रेस पहनी थी.
रवीना टंडन ने अपना ये खूबसूरत लुक खुले कर्ली बालों, मिलियन डॉलर स्माइल और हाई हील्स के साथ कंपलीट किया.
’घुड़चढ़ी’ की स्क्रीनिंग में सुनील शेट्टी भी अपनी पत्नी के साथ शामिल हुए. दोनों इस दौरान ब्लैक कलर में ट्विनिंग किए नजर आए.
वहीं सुनील शेट्टी के बेटे और आहान शेट्टी भी संजय-रवीना की फिल्म की स्क्रीनिंग में शामिल हुए.
बॉलीवुड के हैंडसम हंक आदित्य रॉय कपूर भी ’घुड़चढ़ी’ की स्क्रीनिंग में पहुंचे. जो डेनिम लुक में हमेशा की तरह काफी कूल लग रहे थे.