Kajol Birthday Pics: फैंस ने दिए गिफ्ट्स...पैपराजी के साथ काटा केक, काजोल ने यूं मनाया 50वें जन्मदिन का जश्न
काजोल के बंगले ‘शिव शक्ति’ के बाहर एक्ट्रेस के बर्थडे पर भारी संख्या में फैंस पहुंचे. इस दौरान पैपराजी और अपने चाहने वालों से मिलने के लिए काजोल भी घर से बाहर आई.
बर्थडे गर्ल को उनके बंगले के बाहर काफी सिंपल लुक में स्पॉट किया गया. उन्होंने जींस-टॉप के साथ एक लॉन्ग श्रग कैरी किया था.
काजोल ने अपना ये बर्थडे लुक सेटल मेकअप और खुले कर्ली बालों के साथ कंपलीट किया. सिंपल लुक में भी एक्ट्रेस कहर ढहाती हुई नजर आ रही थी.
एक्ट्रेस ने पैपराजी से ना सिर्फ मुलाकात की बल्कि उनके साथ अपने बर्थडे का केक भी काटा और सभी का शुक्रिया भी अदा किया.
काजोल ने केक कटिंग के बाद अपने फैंस से भी बातचीत की और एक्ट्रेस को उनसे ढेर सारे गिफ्ट्स भी मिले.
काजोल को फैंस ने गिफ्ट में पेंटिग्स के अलावा एक्ट्रेस और उनकी पति अजय देवगन की फोटोज का कोलाज बनाकर भी दिया.
बता दें कि काजोल अभी भी एक्टिंग की दुनिया में सक्रिय हैं. वहीं बड़े पर्दे के अलावा अब वो ओटीटी पर भी धमाल मचाती हुई नजर आ रही हैं.