Gauri Khan Looks: हर मौके पर परफेक्ट लुक चाहती हैं? गौरी खान के स्टाइलिश आउटफिट्स से लें फैशन इंस्पिरेशन
इस फोटो में गौरी खान व्हाइट साड़ी में नजर आ रही हैं, जिस पर सुंदर डिजाइन है. उन्होंने इसे ग्रीन साड़ी, नेकलेस और मैचिंग ब्लाउज के साथ स्टाइल किया है. ये लुक किसी पार्टी या छोटे फंक्शन के लिए परफेक्ट है.
इस लुक में गौरी खान ब्लैक साड़ी में दिख रही हैं, जिस पर शाइनी डिजाइन है. गोल्डन नेकलेस और मैचिंग ब्लाउज के साथ उनका ये आउटफिट रात की पार्टी या फेस्टिवल के लिए परफेक्ट है.
इसमें गौरी खान ब्लैक पैंट सूट और नेट टॉप में 'बॉसी लुक' में नजर आ रही हैं. पतले नेकलेस के साथ यह लुक ऑफिस मीटिंग या इवेंट्स के लिए प्रोफेशनल और स्टाइलिश है.
गौरी खान ने लाइट यलो पैंट-टॉप के साथ मैचिंग जैकेट पहनी है. यह लुक कैज़ुअल आउटिंग या दिन के किसी इवेंट के लिए परफेक्ट और स्टाइलिश है.
गौरी खान शाइनी टॉप और ब्लैक पैंट में ग्लैमरस दिख रही हैं. लॉन्ग नेकलेस के साथ यह लुक पार्टी या डिनर डेट के लिए परफेक्ट और ट्रेंडी है.
गौरी खान डार्क मरून ऑफ-शोल्डर गाउन में बेहद क्लासी लग रही हैं. यह लुक अवॉर्ड फंक्शन या किसी खास पार्टी के लिए परफेक्ट है.
इस लुक में गौरी ने गोल्डन शेड की साड़ी पहनी है, जिस पर शाइनी डिजाइन है. शादी या रिसेप्शन जैसे ग्रैंड फंक्शन के लिए यह लुक रॉयल और अट्रैक्टिव है.