Maldives के Furaveri द्वीप पर Gauhar Khan और Zaid Darbar ने एक रात गुजारने के लिए चुकाए इतने लाख रुपए, जानिए ऐसा क्या है यहां पर?
मालदीव इन दिनों बॉलीवुड सेलिब्रिटीज़ के वेकेशन के लिए परफेक्ट डेस्टिनेशन बन गया है. इन दिनों बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस गौहर खान और उनके पति कॉरियोग्राफर जैद दरबार भी अपनी छुट्टियां यहां बिता रहे हैं. दोनों ने अपने सोशल मिडिया अकाउंट पर इसकी कई तस्वीरें और वीडियोज़ शेयर किए हैं. ये कपल यहां के सबसे महंगे द्वीप फुरावरी में रुके हैं, जिसकी खूबसूरती देखते ही बनती है. इस द्वीप पर शानदार कॉटेज हैं जहां जाकर किसी का भी मूड फ्रेश हो जाएगा. जानते हैं इस द्वीप पर एक रात गुजारने के लिए आपको कितना खर्च पड़ेगा?
गौहर खान और ज़ैद दरबार का ये ट्रिप इसलिए खास है क्योंकि ये कपल यहां के सबसे महंगे विला में से एक में अपने 'मी टाइम' का आनंद ले रहे हैं. जी हां आपने बिल्कुल सही सुना, गौहर और ज़ैद फुरवेरी द्वीप के शानदार ओशन विला में रह रहे हैं.
इस विला में इतनी लग्जीरियस सुविधाएं दी गई हैं. जहां से किसी का भी आने का मन नहीं करेगा...खूबसूरत मखबली बेड, ओपन एयर बाथटब, प्राइवेट पूल ओशन विला की हर बात खास है. इस विला में एक रात गुजारने के लिए आपको 50 हजार से 1 लाख रुपए तक चुकाने होते हैं.
हो सकता है कि ये कीमत सुनकर आपका दिमाग थोड़ी देर के लिए ठहर जाए लेकिन अगर आप लग्जरी लाइफ के शौकीन है तो ये आपके लिए परफेक्ट डेस्टिनेशन साबित होगा. तस्वीरों को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये कपल यहां खूब इंजॉय कर रहा है.
ये बीच बेहद शानदार है क्या आपको नहीं लगता कि ये तस्वीर इन दोनों के जीवन के सबसे शानदार पलों की गवाह बन रही है. सुहावने मौसम में अपनी बेटर हाफ के साथ बाइक राइड किसका सपना नहीं होगा?
गौहर खान की ये तस्वीर सीप्लेन में उड़ान भरने से पहले की है. जिसे देखकर आपका मन भी यहां जाने के लिए मचल उठेगा.