Gadar 2 vs OMG 2 Box Office Collection Day 6: सनी देओल की Gadar 2 ने छठें दिन भी की तूफानी कमाई, अक्षय कुमार की फिल्म OMG 2 की कमाई घटी
सनी देओ की गदर 2 ने हर तरफ सिनेमाघरों में गदर मचा रखा है. फैंस फिल्म के पीछे क्रेजी होते नजर आ रहे हैं. इससे बड़ा क्या सबूत होगा कि वीक डेज में भी फिल्म जबरदस्त प्रदर्शन कर रही है.
बिजी शेड्यूल से भी लोग वक्त निकाल कर सनी देओल की फिल्म देखने पहुंच रहे हैं. बता दें छठें दिन फिल्म ने ताबड़तोड़ कमाई की है. 11 अगस्त को रिलीज हुई गदर 2 ने ओपनिंग डे पर 40. 1 करोड़, दूसरे दिन 40.08 करोड़ और तीसरे दिन 51.7 करोड़ कमाई की थी.
चौथे दिन यानी फर्स्ट मंडे को फिल्म ने 38.7 करोड़, मंगलवार को 55.40 करोड़ की कमाई की. पांच दिनों में फिल्म 228 करोड़ कमाई कर चुकी है.
sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक छठें दिन यानी बुधवार को फिल्म 27 करोड़ कमा सकती है. ऐसे में 6 दिनों सनी देओल की ये फिल्म 250 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी.
अब बारी ओएमजी 2 की, पहले शुक्रवार अक्षय कुमार की फिल्म ने 10.26 करोड़ रुपए कमाए थे. शनिवार यानी दूसरे दिन फिल्म ने कमाए थे 15.3 करोड़.
तीसरे दिन रविवार को फिल्म ने 17.55 करोड़ की कमाई की. फिर चौथे दिन सोमवार को 12.06 करोड़ की कमाई हुई.
5वें दिन यानी मंगलवार को अक्षय की फिल्म ने जुटाए 17.10 करोड़ रुपए. अब छठें दिन यानि बुधवार को ये फिल्म 7 करोड़ कमाई कर सकती है. ऐसे में अक्षय की फिल्म का टोटल हो गया- 79.27 करोड़ रुपए.