ईशा देओल के फिल्मों में आने से क्यों बेहद खफा हो गए थे पापा Dharmendra? वजह जानकर हैरान रह जाएंगे
ईशा देओल ने फिल्म कोई मेरे दिल से पूछे से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. ईशा बचपन से फिल्मों में आने का सपना सजाए बैठी थीं लेकिन पापा धर्मेंद्र उन्हें फिल्मों में नहीं देखना चाहते थे.
हेमा मालिनी ने उस वक्त बेटी ईशा का खूब साथ दिया था और उन्हें अपनी तरफ से फिल्मों में आने की इजाजत दे दी थी. वहीं धर्मेंद्र इस फैसले से खुश नहीं थे
इतना ही नहीं भाई सनी और बॉबी देओल भी ईशा से नाराज थे क्योंकि ईशा ने पापा की बाद का खंडन किया था. ईशा ने फिल्म धूम में भी काम किया. इस फिल्म में ईशा का ग्लैमरस अवतार भी देखने को मिला.
ईशा ने बिकिनी पहन फैंस का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया. लेकिन इसके बाद ईशा की कई फिल्में एक के बाद एक फ्लॉप रहीं. चुरा लिया है तुमने और काल जैसी फिल्में उनके करियर की उदाहरण पिक्चर्स हैं.
ईशा देओल ने हाल ही में बताया कि उनके पापा धर्मेंद्र के एतराज के पीछे का कारण क्या था? ईशा ने बताया कि उनके पिता बहुत कोमल दिल के हैं मगर हार्टकोर पंजाबी हैं.
वह अपने परिवार की महिलाओं के लिए ओवर प्रोटेक्टिव हैं. वह एक पंजाबी रूढ़ीवादी व्यक्तिव वाले इंसान हैं. इस वजह से उन्होंने बेटियों को फिल्मी दुनिया में आने की सलाह नहीं दी.