Bollywood Villains: मोगैंबो से गब्बर तक, बड़े पर्दे वो खूंखार खलनायक..जिन्होंने दर्शकों के दिलों पैदा की थी दहशत
गब्बर – इस लिस्ट का पहला नाम है 'गब्बर' का जिसका किरदार फिल्म ‘शोले’ में अमजद खान ने निभाया था. इस विलेन के डायलॉग आज भी लोगों के जुबान पर चढ़े रहते हैं.
बहुत कम लोग जानते हैं कि अमजद खान इस रोल के लिए निर्माता की पहली पसंद नहीं थे. लेकिन जब उन्हें ये किरदार दिया गया तो उन्होंने इस रोल को ऐसा निभाया कि ये हिंदी सिनेमा का सबसे यादगार रोल बन गया.
मोगैंबो - 'मोगैंबो खुश हुआ' ये डायलॉग भी आपको जरूर याद होगा. फिल्म 'मिस्टर इंडिया' में अमरीश पूरी ने ‘मोगैंबो’ का रोल निभाया था. ये किरदार उनके करियर का सबसे अहम रोल बना. इसने अमरीश पुरी के करियर को अलग उड़ान दी थी.
डॉ डैंग - डॉ डैंग के किरदार ने दर्शकों को काफी डराया था. ये रोल फिल्म ‘कर्मा’ में अनुपम खेर ने निभाया था. फिल्म में वो एक सनकी वैज्ञानिक और आतंकवादी के किरदार में थे.
शाकाल – फिल्म ‘शान’ का 'शाकाल' आज भी लोगों के जहन में है. इस रोल को कुलभूषण खरबंदा ने निभाया था. इस किरदार ने लोगों के दिलों पर दहशत पैदा कर दी थी. जिसके बाद ‘शाकाल’ का नाम इतिहास में दर्ज हो गया है.