कभी बने केमिस्ट तो कभी वॉचमैन..पैसों की तंगी ने इस सुपरस्टार से ना जाने क्या-क्या करवा दिया!
नवाजुद्दीन का नाम आज भले ही फिल्म इंडस्ट्री के टॉप एक्टर्स में शामिल हो, लेकिन इनका स्ट्रगल भी लोगों के लिए अपने आप में प्रेरणा है. नवाज आज जिस मुकाम पर हैं, वहां पहुंचने के लिए उन्होंने काफी संघर्ष किया है.
बता दें, नवाजुद्दीन ने संघर्ष के शुरूआती दिनों में पेट्रोकेमिकल कंपनी में बतौर केमिस्ट काम किया. यहां मन नहीं लगा तो वे नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा थिएटर में चले गए.
नवाजुद्दीन ने एक्टिंग तो सीख ली, लेकिन मुंबई में काम पाना इतना आसान नहीं था. ऐसे में अपना खर्च निकालने के लिए उन्हें वॉचमैन की भी नौकरी करनी पड़ी थी.
नवाजुद्दीन शूल और सरफरोश जैसी फिल्मों में छोटे-मोटे रोल में नजर आएं. एक्टर को असली पहचान पीपली लाइव, गैंग्स ऑफ वासेपुर और द लंचबॉक्स से मिली.
नवाजुद्दीन ने साल 2009 में अंजलि से शादी की थी, जिन्होंने अपना नाम बाद में बदलकर आलिया सिद्दीकी कर लिया था. हालांकि अब कपल एक-दूसरे से अलग हो गए हैं.
नवाजुद्दीन सिद्दीकी के शोरा और यानी नाम के दो बच्चे हैं. एक्टर अपने दोनों बच्चों से बहुत प्यार करते हैं और अक्सर उनके साथ टाइम स्पेंड करते हुए देखे जाते हैं.
बात करें काम की तो नवाजुद्दीन सिद्दीकी बजरंगी भाईजान, बदलापुर, किक, मांझी, रईस जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं. आने वाले समय में वे अवनीत कौर के साथ 'टिकू वेड्स शेरू' में नजर आएंगे.