Bollywood Singers Fees: श्रेया घोषाल से लेकर अरिजीत सिंह तक... जानिए एक गाने के कितने पैसे लेते हैं ये टॉप सिंगर्स
Bollywood Highest Paid Singers: बॉलीवुड स्टार्स की एक्टिंग की तो हम खूब तारीफ करते हैं लेकिन इन फिल्मों में जान डालने वाले सिंगर्स को भूल जाते हैं. अपनी मखमली आवाज से हर किसी की दीवाना बनाने वाले सिंगर के सॉन्ग्स का जादू हर किसी के सिर चढ़कर बोलता है. ऐसे में जाहिर है सुरीली आवाज से लोगों का मन मोह लेने वाले इन सिंगर्स की फीस भी अच्छी खासी होगी. चलिए जानते हैं फीस के मामले में कौन किससे आगे है..
अगर तुम मिल जाओ, आशिक सरेंडर हुआ जैसे सॉन्ग में अपनी कोयल सी आवाज देने वाली बॉलीवुड सिंगर श्रेया घोषाल अपने एक सॉन्ग का 20-25 लाख रुपए लेती हैं.
अरिजीत सिंह की आवाज ज्यादातर फिल्मों में सुनने को मिलती है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह एक गाने के बदले 15 लाख रुपए लेते हैं.
बॉलीवुड के लगभग ज्यादातर गानों में आपको नेहा कक्कड़ की मधुर आवाज सुनने को मिलेगी. उनके गाने काफी ट्रेंड करते हैं. ऐसे में उनके एक गाने की फीस भी लगभग 15 लाख रुपए होती है.
सुनिधि चौहान पिछले कई सालों से अपने सुरों का जादू हिंदी फिल्मों में चला रही हैं. 'कमली', 'कैसी पहेली जिंदगानी' जैसे गाने उन्होंने दिए हैं, जिसके बदले वह 10-15 लाख चार्ज करती हैं.
म्यूजिक इंडस्ट्री में पंजाबी गानों का तड़का लगाने वाले गुरु रंधावा एक गाने लगभग 15 लाख चार्ज करते हैं.
बॉलीवुड की जानी मानी सिंगर नीति मोहन कई हिट फिल्मों में अपनी आवाज दे चुकी हैं. इसके लिए वह 5 से 6 लाख एक सॉन्ग के चार्ज करती हैं.
सोनू निगम को हर शख्स जानता है. वह अब तक 14 भाषाओं के गानों को अपनी आवाज दे चुके हैं. वह एक सॉन्ग का 10 से 15 लाख रुपए लेते हैं.