Inside Star Homes: शाहरुख खान से लेकर अर्जुन कपूर तक, इन 5 सेलेब्स के घरों में है एक कॉमन फीचर
बॉलीवुड हस्तियां देश भर में सबसे फैशनेबल और आलीशान घरों में रहते हैं. करीना कपूर से लेकर अर्जुन कपूर तक, इन अभिनेताओं के घरों को बेहद ही ध्यान से डिजाइन किया गया है. हालांकि बी-टाउन सेलेब्रिटीज के घरों को अलग-अलग डिजाईनर ने तैयार किया है. लेकिन फिर इनके घर में कुछ ऐसी चीजें देखने को मिलती है जो मिलती-जुलती होती है. कई सेलिब्रिटीज के घरों में आपको एक ऐसा कोना देखने को मिलता है जहां वो अपनी ढेरों यादों को संजोते हैं. आज हम आपको उन्हीं चीजों से रूबरू करवाने जा रहे हैं.
तस्वीरों से भरा एक कोना सोहा अली खान के घर में दिखाई देता हैं. जहां उन्होंने कई अलग-अलग फ्रेमों में अपनी फैमिली की तस्वीरें लगाई हुई है.
अर्जुन कपूर के घर का एक गलियारा कुछ ऐसा है जो हर व्यक्ति अपने घर में चाहता है. उनके घर की भी एक दीवार परिवार और दोस्तों की तस्वीरों से भरी हुई है.
अथिया शेट्टी के घर में भी आपको एक दीवार ऐसी देखने को मिलेगी जहां पर उनके उनकी फैमिली और करीबी लोगों की तस्वीरें लगी हुई है.
गौरी खान और शाहरुख खान के पास मुंबई के अलावा दिल्ली में भी एक घर है. इन दोनों के घर का एक कोना उनके शुरुआती दिनों की यादों से भरा हुआ है, जो उन्होंने सालों से जमा की है.