किसी ने झेला ड्रिप्रेशन तो किसी को नशे की थी लत...रिहैब सेंटर में इलाज करवा चुके हैं ये बॉलीवुड स्टार्स
अनुराग कश्यप ने बताया था, 'मैं पूरी तरह से फट गया था और ट्विटर से पूरी तरह हट गया था. मैं तीन बार रिहैब में गया, दिल का दौरा पड़ा, मेरी तबीयत खराब हो गई. अनुराग की तरह कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज डिप्रेशन और गलत आदतों को लेकर रिहाब सेंटर में अपना इलाज करवा चुके हैं.
संजय दत्त को ड्रग्स की लत रही है, एक्टर ने खुद खुलासा किया कि वह लगभग दो साल से रिहैब में थे. सिर्फ ड्रग एडिक्ट ही नहीं संजय दत्त जेल भी जा चुके हैं.
रैपर और सिंगर यो यो हनी सिंह भी रैहैब सेंटर में अपना इलाज करवा चुके हैं. हनी सिंह ने बताया था कि वो बाइपोलर डिसऑर्डर से जूझ रहे थे, और उन्हें शराब की भी लत थी.
कॉमेडियन कपिल शर्मा भी अपनी लाइफ में ऐसे बुरे दौर से गुजर चुके हैं. उन्हें शराब की लत थी और इसे छोड़ने रिहैब सेंटर में अपना इलाज करवाया था. अब वह काफी फिट नजर आते हैं.
एक्ट्रेस, मनीषा कोइराला भी शराब की लत की वजह से रिहैब सेंटर जा चुकी हैं. मनीषा कैंसर से भी लंबी लड़ाई जीत चुकी हैं.
कई रिपोर्ट्स बताती हैं कि फरदीन खान को भी शराब की लत से लड़ने के लिए रिहैब में जाना पड़ा था. एक ड्रग्स केस में भी उनका नाम आया था.
एक्टर प्रतीक बब्बर भी ड्रग्स और शराब के शिकार रहे हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक उन्हें रिहैब में भेज दिया गया था.